स्टोरी हाइलाइट्स
इमरान खान पाकिस्तान के सत्ता से बेदखल
शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित
नई दिल्लीः कई दिनों तक पाकिस्तान में चली सियासी उठापटक के बाद आखिरकार पाकिस्तान का राजनीतिक ड्रामा खत्म हो गया. पाकिस्तान की सत्ता से इमरान खान बेदखल हो गए है. अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से बचने के लिए संसद के स्पीकर, डिप्टी स्पीकर ने अपने पद तक से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद रात करीब 12ः40 पर मतदान हुआ और विपक्ष के पक्ष में 174 वोट पड़े. नेशनल असेंबली का अगला सत्र सोमवार को बुलाया गया है.
Chardham Yatra को लेकर सीएम धामी का बड़़ा एलान, मुख्यमंत्री ने कही ये बड़ी बात
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पर लगी मुहर
पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष ने नए प्रधानमंत्री के चेहरे पर अपनी मुहर लगा दी है। विपक्ष ने पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ को अपना नेता चुना है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने नामांकन भी कर दिया है. पाकिस्तान की नई सरकार में बिलावल भुट्टो विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके नाम पर लगभग सहमति बन गई है. इमरान खान और उनके मंत्रियों के नाम एक्जिट कंट्रोल लिस्ट में रखने वाली याचिका पर इस्लामाबाद कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. दरअसल, इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इस पर याचिका दायर की गई थी. जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है.
पाकिस्तान लौट सकते नवाज शऱीफ
इमरान खान की सरकार गिरने के बाद विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा कि, पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है. रविवार को उन्होंने कहा कि, हम पुराना पाकिस्तान में आपका वापस स्वागत करते हैं. दरअसल, इमरान खान 2018 में नए पाकिस्तान के नारे से सत्ता में आए थे. इमरान खान की सरकार गिरने के बाद अब जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ वापस लौट सकते हैं. वह लंबे समय से देश से बाहर हैं.