Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमUncategorizedशर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के साथ साझा की तस्वीरें, बताया दो...

शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के साथ साझा की तस्वीरें, बताया दो साल पहले हुआ था शूट

स्टोरी हाईलाइट्स
शर्लिन ने राज के साथ तस्वीरें साझा की
दो साल पहले की हैं तस्वीरें
पोर्नोग्राफी के खिलाफ हैं शर्लिन चोपड़ा

राज कुंद्रा केस में अबतक कई लोग फंस चुके हैं।  राज कुंद्रा के बाद इस केस से जुड़े और भी कई सेलेब्रिटिज का नाम सामने आया है। जिसमें Sherlyn Chopra का नाम भी शामिल है।  इस केस में शर्लिन चोपड़ा ने पहले ही अपना बयान सोशल मीडिया के जरिये दिया था।  अब शर्लि़न ने अपने नाम पर बने ऐप के लिए शूट की पहली तस्वीर शेयर की है।  जिसमें वो राज कुंद्रा के साथ दिख रही हैं।  शर्लिन के मुताबिक यह शूट दो साल पहले किया गया था।

Sherlyn Chopra  ने राज कुंद्रा के साथ एक दूसरे व्यक्ति की एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली है।  उन्होंने ट्वीट किया कि ’29 मार्च, 2019 का दिन था, आर्म्सप्राइम की ओर से आयोजित ‘द शर्लिन चोपड़ा’  ऐप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था।  मेरे लिए यह एक नया अनुभव था।  क्योंकि पहले कभी किसी ऐप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी।  मेरे लिए ये एक उम्मीद और जोश का माहौल था’।

इस तस्वीर में Sherlyn Chopra शॉर्ट्स, टॉप और बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं।  वैसे तो शर्लिन अपनी न्यूड, ग्लैमरस और टॉपलेस वीडियोज के लिए फेमस हैं।  लेकिन इसके बाद भी शार्लिन चोप़ड़ा पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने पर भी राज कुंद्रा के खिलाफ बोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।

शर्लिन चोपड़ा ने क्राइम ब्रांच को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि ‘राज कुंद्रा मेरे अभिभावक थे, उन्होंने मुझे यह बताकर शूट करवाया कि जो भी शूट हम कर रहे हैं वह ग्लैमर के हैं।  साथ उन्होंने कहा था कि शिल्पा शेट्टी को भी मेरे फोटो और वीडियो अच्छे लग रहे हैं।  वहीं शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि राज कुंद्रा ने मुझे विश्वास दिलाया कि न्यूड और पोर्न कोई बड़ी बात नहीं है।

वो आगे आगे बताती है कि मैंने आर्म्सप्राइम के साथ एग्रीमेंट साइन किया था।  जिसके बाद मैं वीडियो बनाने लगी थी।  पहले मैंने ग्लैमरस वीडियो से शुरू किया और फिर बोल्ड वीडियो किए।  आगे चलकर वही वीडियो सेमी न्यूड हो गए और अंत में मैंने पूरी तरह न्यूड वीडियो बनाए।  मुझसे हमेशा कहा जाता था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।  सब यह करते हैं और मैं भी वही कर रही हूं।’

उन्होंने बाद में अपना बयान बदल दिया।  शर्लिन ने कहा कि मैं राज कुंद्रा या शिल्पा शेट्टी के खिलाफ नहीं हूं।  मैं केवल पोर्नोग्राफी बनाने वालों के खिलाफ हूं।   अगर आप महिलाओं से कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा रहे हैं।  फिर उनसे बोल्ड सीन्स करवा रहे हैं।  तब उन्हें बताएं कि हम पोर्न वीडियो बना रहे हैं।  यह ना कहें कि यह सिर्फ ग्लैमर है।

इससे पहले चोपड़ा ने कुंद्रा के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।   जिसे बाद में उन्होंने वापस ले लिया था।  इसपर शर्लिन ने बताया- ‘मुझे केस वापस लेने के लिए कहा गया था।  उन्होंने मुझे कहा कि एक खुश परिवार को क्यों तोड़ना।  उन्होंने मुझे यह भी कहा कि वह मेरा करियर खराब कर देंगे अगर मैंने केस वापस नहीं लिया।  उस समय मैं बहुत कमजोर थी।  मैं मुंबई में अकेली रहती हूं।  मुझे केस वापस लेने के लिए धमकियां दी जा रही थीं।’

अपनी बात साझा करते हुए शर्लिन ने कहा कि मुझे अब पता चल रहा है कि मैं ही गलत थी। क्योंकि मुझसे किसी ने बंदूक की नोंक पर यह सब काम तो नहीं करवाया था।  परन्तु इस काम के लिए मुझे गुमराह किया गया था कि मैं जो भी कर रही हूं, वो कहीं से भी गलत नहीं है।  मैं सभी महिलाओं से ये अपील करती हूं कि सभी महिलाएं आगे आएं और पोर्नोग्राफी रैकेट के खिलाफ अपना बयान दर्ज करवाएं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा की फर्म आर्म्सप्राइम मीडिया के साथ शर्लिन चोपड़ा का कॉन्ट्रैक्ट था। इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार भारत के बाहर की कपंनियों के कुछ ऐप्स के लिए अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराना था।  वहीं शर्लिन के पूर्व  एडवोकेट चरणजीत चंद्रपाल के अनुसार शर्लिन सेमी पोर्नोग्राफी के साथ अपना ऐप चलाती थीं।  राज कुंद्रा से मुलाकात के बाद उन्होंने शर्लिन से कहा था कि उन्हें प्रॉफिट का 50 प्रतिशत मिलेगा।  इस एग्रीमेंट पर राज ने खुद साइन किए थे।

सभी तस्वीरें शर्लिन चोपड़ा के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments