स्टोरी हाईलाइट्स
शर्लिन ने राज के साथ तस्वीरें साझा की
दो साल पहले की हैं तस्वीरें
पोर्नोग्राफी के खिलाफ हैं शर्लिन चोपड़ा
राज कुंद्रा केस में अबतक कई लोग फंस चुके हैं। राज कुंद्रा के बाद इस केस से जुड़े और भी कई सेलेब्रिटिज का नाम सामने आया है। जिसमें Sherlyn Chopra का नाम भी शामिल है। इस केस में शर्लिन चोपड़ा ने पहले ही अपना बयान सोशल मीडिया के जरिये दिया था। अब शर्लि़न ने अपने नाम पर बने ऐप के लिए शूट की पहली तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो राज कुंद्रा के साथ दिख रही हैं। शर्लिन के मुताबिक यह शूट दो साल पहले किया गया था।
Sherlyn Chopra ने राज कुंद्रा के साथ एक दूसरे व्यक्ति की एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली है। उन्होंने ट्वीट किया कि ’29 मार्च, 2019 का दिन था, आर्म्सप्राइम की ओर से आयोजित ‘द शर्लिन चोपड़ा’ ऐप का पहला कॉन्टेंट शूट होने जा रहा था। मेरे लिए यह एक नया अनुभव था। क्योंकि पहले कभी किसी ऐप के साथ मैं जुड़ी नहीं थी। मेरे लिए ये एक उम्मीद और जोश का माहौल था’।