स्टोरी हाईलाइट्स
Shanaya की पिक्चर्स ने लगाई आग
बॉलीवुड में करने वाली है डेब्यू
नई दिल्लीः बी टाउन की सबसे चर्चित स्टार किड और अपने ग्लैमरस लुक से अक्सर लाइमलाइट में बने रहने Shanaya Kapoor ने एक बार अपने ग्लैमरस पिक्चर्स से आग लगा दी है. हालांकि Shanaya अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बोल्ड और हॉट लुक में पिक्चर्स शेयर करती रहती है. जिन्हें उनके प्रशंसक खुब पंसद करते है.
Shanaya बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू
बता दें कि Shanaya Kapoor बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. लेकिन उससे पहले ही वो लगातार सुर्खियों में बनी रहती है. इनके इंस्टा स्टोरी को फैंस खूब पंसद करते है. इसी कड़ी में शनाया ने अपना लेटेस्ट फोटोज में डेनिम शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप पहने दिख रही हैं. जिनमें उनके खुले बालों और उनके बोल्ड लुक को औऱ हसीन बना रहे है. शनाया की इन फोटोज से इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें उनके फिगर की भी खूब तारिफ हो रही है.
मिस बिकनी को कांग्रेस पार्टी ने दिया टिकट, तो लोग शेयर करने लगे इनके हॉट फोटो और वीडियो
Shanaya सोशल मीडिया रहती है एक्टिव
इन ग्लैमरस फोटोज के शेयर करते हुए शनाया ने कैप्शन में लिखा. क्या हम सूरज को वापस ला सकते हैं प्लीज? ठंड है. शनाया की इन पिक्चर्स पर उनकी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे औऱ उनके पिता संजय कपूर ने कमेंट करके अपना प्यार भी जताया है. शनाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. बता दें कि शनाया कपूर जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन के बिग प्रोजेक्ट से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इसी तरह shanaya बॉलिवुड में भी धमाल मचाएंगी.
योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर अखिलेश यादव ने कसा तंजा, दे दी ये चुनौती
View this post on Instagram
ये भी पढ़े…
Amazon Great Republic Day Sale: सस्ती डील्स के साथ, उठा सकते है 20 हजार तक का फायदा
सपा में शामिल हुए स्वामी समेत आठ बागी BJP विधायक, बोले ये भाजपा के खात्मे का शंखनाद