Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमHOT BOXLakme Fashion Week में शनाया कपूर और न्यासा देवगन ने लगाई आग,...

Lakme Fashion Week में शनाया कपूर और न्यासा देवगन ने लगाई आग, देखें तस्वीरें

स्टोरी हाइलाइट्स

Lakme Fashion Week 2022 में स्टार किड्स का जलवा

Shanaya Kapoor और न्यासा देवगन ने लगाई आग

नई दिल्लीः फैशन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर फैशन शो लैक्मे फैशन वीक 2022 में बॉलीवुड के उभरते सितारों और बॉलिवुड स्टार का जलवा रहा. कृति सेनन, जाह्नवी कपूर, Shanaya Kapoor, न्यासा देवगन से लेकर कई चर्चित सितारों ने इस इवेंट में लुक और ग्लैमरस स्टाइल से खूब चर्चा बटोरी.

शो लैक्मे फैशन वीक 2022 में Shanaya Kapoor ने अपना रैंप डेब्यू भी किया. जिसने हर किसी को ध्यान आर्कषित किया. शनाया कपूर ने सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ रैंप वॉक किया. जिसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन को शोकेस किया. सिद्धांत और शनाया दोनों सितारें मनीष मल्होत्रा कलेक्शन के शो स्टॉपर्स बने.

सिद्धांत चतुर्वेदी-शनाया कपूर

रूस को अमेरिका की चेतावनी, पोलैंड में बाइडन ने जारी किया बड़ा बयान

Shanaya का डेब्यू वॉक

शनाया के इस डेब्यू वॉक की शो में मौजूद ने सभी लोगों ने खूब तारीफें की. सिद्धार्थ के साथ शनाया की जोड़ी काफी अच्छी लग रही. शनाया ने अपने सोलो रैंप वॉक में भी बेहतरीन वॉक परफॉर्म किया. उन्होंने मनीष मल्होत्रा के वाइब्रेंट ब्लू, ब्लैक एंड पर्पल सीक्वेन कट-आउट बैकलेस ड्रेस में नजर आईं. Shanaya की इस गॉर्ज‍ियस लुक पर सभी की नजरें टिकी रह गई. इवेंट में शनाया कपूर के साथ-साथ उनकी कजिन औऱ चर्चित अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने भी शिरकत की. जिन्होंने पुनीत बलाना के लिए रैंप वॉक किया. वे रेड लहंगे में नजर आई. जिसमें जाह्नवी काफी स्टनिंग लग रही थीं.

शनाया कपूर

 

Shanaya Kapoor

रूस को अमेरिका की चेतावनी, पोलैंड में बाइडन ने जारी किया बड़ा बयान

जाह्नवी कपूर ने शेयर की Shanaya और दोस्तों के साथ तस्वीरें

इसके अलावा इस इवेंट में अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा भी नजर आई जिन्होंने हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. न्यासा भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर क्रॉप टॉप और थाई स्ल‍िट पेंसिल स्कर्ट में नजर आई.शो खत्म होने के बाद जाह्नवी ने इवेंट के बाद की कई फोटोज भी शेयर की हैं. इनमें वे, शनाया और न्यासा  के साथ फैशन शो की आफ्टर पार्टी एंजॉय करते नजर आई. वहीं इस इवेंट में कृति सेनन ने भी अपने जलवे बिखेरे. डिजाइनर तरुण तहिलयानी के ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में कृति बेहद खूबसूरत लग रह थी.

न्यासा देवगन

Shanaya Kapoor  Shanaya Kapoor

कृत‍ि सेनन

ये भी पढ़े…

The Kashmir Files को यूट्यूब पर डालने के बयान पर, विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर ने कह दी चुभने वाली बात

नहीं काम आई धोनी की तूफानी पारी, कोलकाता की इस जोड़ी ने चेन्नई के उम्मीदों पर फेर पानी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments