नई दिल्लीः राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के बाद से पूरे शहर में तनाव का माहौल है. लोग सड़क पर उतरकर पत्थरबाजी कर रहे है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं इंटरनेच पर भी बैन लगाया है. पुलिस का कहना है कि हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब इस मामले की जांच एसआईटी करेगी.
मंगलवार को नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान का कथित समर्थन करने पर राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की गला काटकर हत्या कर दी गई. जिसेक बाद सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक कपड़े का नाप देने के बहाने दर्जी की दुकान में पहुंचते हैं और फिर उस पर धारदार हथियार से हमला करते हैं. इसके बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शहर में चौबीस घंटों के लिए इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
होटल से निकले एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे ने बुलाई कैबिनेट की बैठक
आरोपियों ने कबूला ये
केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने की निंदा
उदयपुर में हत्या की घटना पर केंद्रीय मंत्री से लेकर विपक्ष के भी बड़े नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके कहा है कि उदयपुर में एक निर्दोष व्यक्ति की नृशंस व बर्बरतापूर्ण हत्या गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिह्न है. इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. राजस्थान तुष्टिकरण की राजनीति की आग में जल रहा, जिसकी लपटें सभ्य समाज को विचलित कर रही हैं. एक के बाद एक वीभत्स वारदातें इंगित करती हैं कि कांग्रेस ने राजनैतिक लाभ के लिए प्रदेश को जंगलराज में बदल दिया है. मरुधरा रक्तरंजित है, छलनी है… अशोक गहलोत जी जागिए.
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा होगी कठोर कार्रवाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना को लेकर कहा, “उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.” चिंता की बात है. इस प्रकार से किसी की हत्या कर देने दुखद और शर्मनाक है. माहौल ठीक करने की जरूरत है. पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है। मैं बार-बार प्रधानमंत्री और गृहमंत्रालय को बोलता हूं कि देश को संबोधित करें.
ओवैसी ने भी की हत्याकांड की निंदा
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना की निंदा की है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.
ये भी पढ़े….
सास को हुआ 16 साल छोटे दामाद से प्यार, साथ नहीं रह सके तो दोनों ने कर ली आत्महत्या