नई दिल्लीः नए साल की शुरूआत के साथ ही तीन राशियों पर शनि का असर दिखना शुरू हो जाएगा. ज्योतिष जानकारों के अनुसार शनि का प्रवेश इन तीनों राशियों के लोगों के लिए अच्छा साबित होगा. नौकरी में तरक्की तरक्की के अवसर बन सकते है. आपको बता दें कि 29 अप्रैल को शनि मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, इस परिवर्तन से कुछ राशियों पर ढय्या का प्रभाव अधिक हो जाता है, तो कुछ पर इसका प्रभाव कम हो जाता है. लेकिन जानकारों के अनुसार आने वाला नया साल कुछ राशियों के लिए बहुत अच्छा साबित होने वाला है. लेकिन आखिर वह तीन राशियां कौन सी है, आइए जानते हैं
-
मेष राशि
ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार मेष राशि में शनि का आगमन शुभ होगा, और इससे इन राशि के लोगों के जीवन में खुशियों आएंगी. अगर कोई प्रशासनिक सेवा या लॉ फार्म में कार्य कर रहा हैं. तो नया साल उनके लिए अच्छा होगा. घर में पैसों की कमी दूर होगी. साथ ही इच्छानुसार नौकरी मिलने की संभावना भी है. कार्य में सफलता और उच्च अधिकारियों से तारीफ भी मिलेगी. इसके अलावा अगर आप व्यापारी हैं तो आपके लिए ये साल बहुत ही अच्छा साबित होगा. धन लाभ के अवसर बन रहे हैं.
-
वृषभ राशि
वहीं अगर बात करें वृषभ राशि की इस राशि वाले लोगों के लिए भी ये साब अच्छा साबित होगा, शनि की अच्छी कृपा बनी रहेगी, ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार जब शनि का कुंभ राशि में प्रवेश होगा तो वृषभ राशि के लोगों की आर्थिक हालत में सुधार होने लगेगा. नौकरी में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, ब्यापारी हैं तो अधिक धन लाभ के अवसर आएंगे. अगर नौकरी के लिए भटक रहे हैं तो कहीं ना कहीं नौकरी मिलने के अवसर बनेंगे. आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी. रुके हुए कार्य भी पूरे होंगे. अगर जमीन मकान या फिर गाड़ी लेने की सोच रहें है. तो यह समय अच्छा रहेगा, शनी के आगमन से जीवन में खुशियां आएंगी.
-
धनु राशि
धनु राशि के लिए शनि का प्रभाव इन पर अच्छा होगा, इस राशि के लोगों के आय में भी सुधार आएगी, रुके हुए भी काम पूरे होंगे। कुछ करने की सोच रहे हैं तो उन्हें उसमें सफलता मिलेगी. धन लाभ के अवसर आएंगे. प्रॉपर्टी में निवेश करने का अच्छा समय होगा. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन आएगा. नौकरी की तलाश खत्म होगी. नए नए अवसर मिलेंगे. अगर आपकी शादी नहीं हो रही तो. इसके संयोग भी बनेंगे. शनिदेव के प्रभाव आने वाले कष्ट भी दूर होंगे. जानकारों के अनुसार 29 अप्रैल के बाद जब शनि दूसरी राशि में प्रवेश कर जाएगा, उसके बाद भी धन लाभ के अवसर बनेंगे .
ये भी पढ़े…