स्टोरी हाइलाइट्स
शिवसेना नेता संजय राउत की संपत्ति कुर्क
पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई
मुबंईः महाराष्ट्र में पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति कुर्क कर ली है. इस कार्रवाई के तहत जांच एजेंसी ने राउत के अलीबाग प्लॉट और दादर में एक फ्लैट को कुर्क किया है. बता दें कि पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में संजय राउत पर 1034 करोड़ रूपए के घोटाले का आरोप है.