Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडOP Rajbhar के ‘प्यार’ को मिली हरी झंडी, इस पार्टी ने चुनावी...

OP Rajbhar के ‘प्यार’ को मिली हरी झंडी, इस पार्टी ने चुनावी गठबंधन को दी मंजूरी

स्टोरी हाईलाइट्स
सपा ने मानी OP Rajbhar की सलाह
यूपी चुनाव में सपा छोटे दलों के साथ
सपा ने राजभर से गठबंधन को दी मंजूरी  

यूपी में चुनावी तैयारी चरम पर है।  उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले सबकी नजर गठबंधन पर है।  बीते दिनों सभासपा के मुखिया OP Rajbhar ने सपा से चुनावी गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की।।  साथ ही सलाह भी दी थी कि अखिलेश यादव के छोटे पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाहिए।  समाजवादी पार्टी ने ओपी राजभर की न केवल सलाह मान ली है।  बल्कि सभासपा से गठबंधन को भी हरी झंडी दे दी है।

OP Rajbhar से गठबंधन को तैयार समाजवादी पार्टी

आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मीडिया से मुखातिब हुए।   जिसमें OP Rajbhar से गठबंधन किए जाने की मंजूरी पर मुहर लगा दी।  इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर तंज कसा।   सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी पर योगी सरकार को आड़े हाथों लिया।  साथ ही इन सात सालों में धार्मिक नगरी वाराणसी की दुर्दशा के लिए कसूरवार ठहराया।

महंगाई और स्कूल फीस इजाफे पर घेरा

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर भी योगी सरकार को घेरा।  साथ ही सात सालों में स्कूल फीस में इजाफा को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा।  पटेल ने विकास के नाम पर यूपी सरकार को जीरो मार्क्स दिए।  वहीं कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना से जंग लड़ रहा था।  वहीं दूसरी तरफ यूपी में लूट मची थी।  बिहार, बंगाल जैसे तमाम जगहों पर जहां योगी जी ने चुनाव प्रचार किया, वहां बीजेपी की हार हुई है।

प्रदेश में सपा की सरकार

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने दावा किया कि जनता चाहती है कि प्रदेश में इस बार सपा की सरकार आए।  पटेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए अभी से ही साजिश करनी शुरू कर दी है।  इसके अलावे प्रदेश अध्यक्ष पटेल ने यूपी की बीजेपी सरकार को और भी कई मुद्दों पर घेरा।

क्या छोटे दलों को अखिलेश से आस ?

अब जबकि नरेश उत्तम पटेल ने ये साफ कर दिया है कि सपा चुनाव में बड़ी पार्टियों की जगह छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी।  तब छोटी पार्टियों को भी अखिलेश यादव को अपना नेता मानकर चलेना होगा।  तभी दोनों ओर से किसी को भी चुनाव लड़ने में परेशानी नहीं होगी।

बूथ लेबल करेंगे मजबूत

चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी बूथ लेबल पर खुद को मजबूत करेगी।  जिसके लिए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को बूथ लेबल पर मजबूती लाने के निर्देश दिए।  साथ ही चुनावी तैयारी में पूरी तरह से जुट जाने का भी निर्देश दिया है।  उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर इधर बीजेपी ने भी अपनी तैयारी जोरों से शुरू कर दी है।  अब देखना यह होगा कि इस चुनाव में अपने अपने दावों में खुद को जीत का सही दावेदार बता रही सभी पार्टियों में जीत किसकी होगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments