मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार Salman Khan और उनके पिता सलीम खान को रविवार को एक धमकी भरा पत्र मिला है. जिसमें इन्हें जान से मारने की धमकी दी हुई थी. इस धमकी भरे लेटर मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. गौरतलब है कि बीते दिनों ही पंजाबी सिंगर की सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. जिसके जिम्मेदारी लारेंस बिस्नोई और गौल्डी बरार जैसे गैंगेस्टर ने ली. ऐसे में इस धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है.
कोरोना की चपेट में आए शाहरूख खान, कैटरीना समेत बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार, फैंस चिंतित
Salman Khan के पिता को मिली था लेटर
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह की सैर पर निकले सलमान खान के पिता Salman Khan न टहलने के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में बेंच पर बैठे थे. उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें एक पत्र दिया जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद में सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़े…
World Environment Day के मौके पर पीएम मोदी की ये बात आपको जरूर सुननी चाहिए