अफगानिस्तान मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने सरकार की नीतियों की तारीफ की
स्टोरी हाईलाइट्स
अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा प्रणाली शुरू
बैठक में विपक्षी नेताओं ने की शिरकत
विपक्षी नेताओं ने सरकार के प्रयासों की तारीफ की
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबानी कब्जे के बाद से भारत लगातार अपनी नजर बनाए हुए है। इसी के मद्देनजर गुरूवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर की अगुवाई में विदेश मंत्रालय ने एक सर्वदलीय बैठक (AllPartyMeeting) बुलाई। जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया। इस बैठक में केंद्र सरकार ने बताया कि सरकार अभी वेट एंड वॉच के मोड में है।
‘अफगान से भारतीयों को निकालने पर फोकस’
विदेश मंत्रालय (Minister of External Affairs) की टीम द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में सरकार ने कहा कि अफगानिस्तान में हालात काफी खराब हैं। भारत सरकार का फोकस अपने लोगों को जल्द से जल्द वहां से निकालने पर है। वहीं इस बैठक में विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला (Harsh Vardhan Shringla) ने भी हिस्सा लिया। बैठक में भारत सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि अफगानिस्तान में भारत द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिस पर अफगानिस्तान में फंसे 15 हजार भारतीयों ने संपर्क किया है। इस दौरान ये भी बताया गया कि सभी देश तालिबान (Taliban) को लेकर वेट एंड वॉच की पॉलिसी अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत भी इसी मोड में है।
AllPartyMeeting में कई नेताओं ने की शिरकत
अफगानिस्तान पर विदेश मंत्रालय की बैठक में कई विपक्षी नेता भी शामिल हुए। जिसमें मल्लिका अर्जुन खड़गे, शरद पवार (Sharad Pawar), अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य 31 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। वहीं सरकार की तरफ से विदेश मंत्री के अलावा पीयूष गोयल व संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक बैठक में विपक्षी नेताओं ने अफगानिस्तान से भारतीयों के निकालने के प्रयासों की तारीफ की है।
बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishanka) ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अफगान नागरिकों के लिए ई-वीजा प्रणाली शुरू की गई है। कॉल, ईमेल और व्हाट्सएप संदेशों पर अनुरोधों का जवाब देने के लिए 24X7 सेवा दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन ‘देवी शक्ति’ के तहत हमने छह निकासी उड़ानें संचालित की हैं। भारतीयों को वापस लाने का प्रयास जारी है।