नई दिल्लीः Russia और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 3 महीनें से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन कोई भी झुकने को तैयार नहीं है. Russia पूरी ताकत लगाकर यूक्रेन पर हमला कर रहा है. वहीं यूक्रेन भी अपनी पूरी ताकत के साथ Russia का सामना कर रहा है. इस बीच खबर आई है कि सोमवार को दोनबास के लुहांस्क इलाके के सबसे बड़े शहर सिविरोदोनेस्क पर रूस ने जबरदस्त हमला बोला है. इससे पहले खारकीव कीव सूमी में रूस ने जबरदस्त तबाही मचाकर उसे पूरी तरह खंडहर में बदल दिया है.
Russia ने लगा दी है पूरी ताकत
खबरों के अनुसार सोमवार को Russia ने सिविरोदोनेस्क में मिसाइलों की बारिश कर दी है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की खबर है. यूक्रेनी सैनिकों के अनुसार Russia सेना इस इलाके पर कब्जे के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. गौरतलब है कि अब तक यूक्रेन के एक-चौथाई से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ चुके है. और दोनों देशो के करीब 5 हजार से अधिक सैनिक शहीद हो चुके है. वहीं लगभग 30 हजार से अधिक सैनिक घायल है.
ये भी पढ़े…
IPL 2022 का चैंपियन बना गुजरात टाइटंस, टीम इंडिया को कप्तान के रूप में मिला एक और विकल्प
Sidhu Moosewala की हत्या के जांच के लिए डीजीपी ने की SIT गठित, पंजाब कांग्रेस जाएगी हाईकोर्ट!