Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशकांग्रेस में फिर बवाल, सिद्धू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कैप्टन...

कांग्रेस में फिर बवाल, सिद्धू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, कैप्टन ने ली चुटकी

स्टोरी हाईलाइट्स
नवजोत सिंह सिद्धू  का इस्तीफा
सिद्धू ने ट्वीट कर बयां किया दर्द
सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन का तंज

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर बवाल देखने को मिला है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अचानक इस्तीफा दे दिया है।  सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है।  सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।

Navjot Singh Sidhu ने ट्वीट कर बयां किया दर्द

पंजाब कांग्रेस में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है।  अभी हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) के इस्तीफे के बाद से मची कलह अब एक नए मोड़ पर आ गई है।  पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।  उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि “इंसान का पतन समझौते से होता है।  मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता।  इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।  पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।”

क्या है इस्तीफे की वजह ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया गया।  लेकिन जिस तरीके से पंजाब में कैबिनेट का विस्तार हुआ उससे नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं थे।  गौरतलब है कि पंजाब में आज ही नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है और इसके चंद घंटे बाद ही सिद्धू ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस्तीफा भेज दिया।  इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, चाहे वो DGP हों या एडवोकेट जनरल हों, इसमें भी सिद्धू की नहीं मानी गई।  यानि मंत्रियों के नाम तय करने में हाईकमान ने उन्हें शामिल नहीं किया।  पोर्टफोलियो तय करने में उनसे नहीं पूछा गया और साथ ही महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के विषय में भी सिद्धू की सलाह नहीं मानी गई।

सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन की प्रतिक्रिया

सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैंने पहले ही कहा था कि वो एक स्थिर आदमी नहीं हैं, बॉर्डर से जुड़े पंजाब जैसे राज्य के लिए बिल्कुल फिट नहीं हैं”।

ये भी पढ़ें- Indian Army: 16 साल बाद मिला शहीद जवान का शव, आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि सिद्धू के इस्तीफे के बाद एक बार फिर पंजाब कांग्रेस में बवाल बढ़ गया है। वहीं सिद्धू के इस्तीफे के बीच आज कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आ रहे हैं।  बताया जा रहा है कि वह अमित शाह (Amit Shah) से मिलने दिल्ली आ रहे हैं।  मालूम हो कि बीते कई दिनों से अमरिंदर सिंह को लेकर अटकलें लगाईं जा रही हैं कि कैप्टन BJP में शामिल हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments