स्टोरी हाईलाइट्स
नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा
सिद्धू ने ट्वीट कर बयां किया दर्द
सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन का तंज
पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर बवाल देखने को मिला है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अचानक इस्तीफा दे दिया है। सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। सिद्धू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की सेवा करते रहेंगे।
Navjot Singh Sidhu ने ट्वीट कर बयां किया दर्द
पंजाब कांग्रेस में बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrinder Singh) के इस्तीफे के बाद से मची कलह अब एक नए मोड़ पर आ गई है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि “इंसान का पतन समझौते से होता है। मैं कांग्रेस के भविष्य और पंजाब की भलाई के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं। पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।”
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
क्या है इस्तीफे की वजह ?
कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन जिस तरीके से पंजाब में कैबिनेट का विस्तार हुआ उससे नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं थे। गौरतलब है कि पंजाब में आज ही नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है और इसके चंद घंटे बाद ही सिद्धू ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को इस्तीफा भेज दिया। इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं, चाहे वो DGP हों या एडवोकेट जनरल हों, इसमें भी सिद्धू की नहीं मानी गई। यानि मंत्रियों के नाम तय करने में हाईकमान ने उन्हें शामिल नहीं किया। पोर्टफोलियो तय करने में उनसे नहीं पूछा गया और साथ ही महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति के विषय में भी सिद्धू की सलाह नहीं मानी गई।
सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन की प्रतिक्रिया
सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैंने पहले ही कहा था कि वो एक स्थिर आदमी नहीं हैं, बॉर्डर से जुड़े पंजाब जैसे राज्य के लिए बिल्कुल फिट नहीं हैं”।
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 2021