लखनऊ। गाजियाबाद (ghaziabad) भारतीय जनता पार्टी द्वारा यूपी के हर जिले जनविश्वास यात्री निकाली जा रही है. इसी कड़ी में 25 दिसंबर यानी कल गाजियाबाद में भारतीय जनता र्टी द्वारा जनविश्वास यात्रा प्रस्तावित है. जाहिर है कि इस यात्रा से यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी. जिससे निपटने के लिए गाजियाबाद के यातायात पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की है. जिसके अनुसार 25.12.2021 को कार्यक्रम के दौरान जिले (ghaziabad) की यातायात व्यवस्था को डायवर्ट किया जायेगा.
ghaziabad में कौन सा रूट रहेगा डायवर्ट
- यातायात पुलिस के एडवाईजरी के अनुसार सुबह 07:00 बजे से मोईददीनपुर से मोदीनगर की तरफ कोई भी वाहन नहीं आयेगा. सभी वाहन मोईददीनपुर से खरखोदा रोड होते हुए जाएंगे.
- इसके बाद दोपहर 3 बजे से लाल कुओं से सभी प्रकार के वाहन साजन मोड़ से घण्टाघर की तरफ न आकर लोहा मण्डी से हापुड चुंगी होते हुए जाएंगे.
- साजन मोड से घण्टाघर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
- होली चाईल्ड से कालका गढ़ी की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
- पुराना बस अडडा से कोई भी वाहन कालका गढी, चौधरी मोड़ की ओर नहीं जाएगा.
- हापुड तिराहा और पटेलनगर पुल चढ़ाव से कोई भी वाहन घण्टाघर की ओर नहीं जाएगा.
- जल निगम टी-प्वाईन्ट से कोई भी वाहन मेरठ तिराहा की ओर नहीं जाएगा.
- करहेडा कट से मेरठ तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जायेगा, सभी वाहन करहेडा कट से नागद्वार होकर जाएंगे.
- जन विश्वास यात्रा के घूकना मोड से पुराना बस अडडा की ओर जाने के बाद मोहननगर से आने वाला वाहन मेरठ तिराहा से मेरठ रोड ए०एल०टी होते हुए जा सकेंगे.
- जन विश्वास यात्रा के घण्टाघर से हापुड तिराहा की ओर जाने के दौरान हापुड चुंगी से हापुड तिराहा की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
- बसंत सिनेमा की ओर से मालीवाडा की ओर कोई भी वाहन नहीं जाएगा.
- पुलिस चौकी गउशाला की ओर से दूधेश्वरनाथ, हापुड तिराहा की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा. बागपत की ओर से आने वाला समस्त प्रकार के वाहन लोनी तिराहा की ओर न जाकर पुस्ता मोड से दिल्ली की ओर होकर जाएंगे.
- जन विश्वास यात्रा के पुस्ता मोड से लोनी तिराहा की ओर जाने के दौरान लोनी तिराहा से भोपुरा की ओर कोई भी वाहन भोपुरा की ओर नहीं जाएंगे. सभी को लोनी बॉर्डर की ओर डायवर्ट किया जायेगा.
वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
आपकों बता दे कि यदि जन विश्वास यात्रा रात 10:00 बजे के बाद भी जारी रहती है तो नो-एन्ट्री के जन विश्वास यात्रा की समाप्ति तक लागू रहेगें. इसलिए बेहतर होगा की किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें. इसके अलावा किसी प्रकार की इमेरजेंसी होने पर यातायात पुलिस द्वारा जारी हैल्पलाईन नम्बर पर -9643322904 आप संपर्क कर सकते है.
ये भी पढ़े…
AIMIM चीफ ओवैसी के विवादित वायरल वीडियो पर मचा वबाल, बीजेपी ने दी चेतावनी
CM योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन, स्वास्थ्य की जानकारी ले कही यह बात