स्टोरी हाइलाइट्स
Sushant का Birth anneversiry
रिया ने शेयर किया Throwback वीडियो
मुबंईः दिवंगत अभिनेता Sushant Singh Rajput आज का जन्मदिन है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनके फैंस सुबह से ही उनके याद कर रहें है. साथ ही इस मौके पर फैंस ने एक बार फिर #JusticeForSushantSinghRajput ट्रेंड करा दिया.
रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया Shushant का Throwback वीडियो
Shushant के फैंस के बॉलीवुड के कलाकारों ने भी Shushant को आज याद किया. जिनमें Shushant की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है. रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Shushant को याद करते हुए एक पुराना वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक जिम में एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए दिख रहें है. रिया ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि मैं तुम्हे बहुत याद करती हैं. जिसको पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है. बता दें कि shushant की मौत के बाद कथित तौर पर रिया चक्रवती को जिम्मेदार भी माना गया था.
Virat Kohli के 100वें टेस्ट क्रिकेट में आई अड़चन, BCCI ले सकता है ये बड़ा फैसला
View this post on Instagram
आखिरी बार दिल बेचारा में नजर आए थे Sushant Singh Rajput
गौरतलब है कि Sushant Singh Rajput का जून 2020 में 34 वर्ष की आयु में उनके मुंबई आवास में निधन हो गया. उनकी बहन श्वेता सिंह ने भी दिवंगत अभिनेता की यादों का एक वीडियो पोस्ट किया. बता दें कि Sushant Singh Rajput की फिल्म छिछोरे को उनकी मृत्यु के बाद सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था. उनकी आखिरी बार दिल बेचारा में उनकी मृत्यु के बाद रिलीज़ हुई थी.
ये भी पढ़े…
PM Modi ने india Gate पर नेताजी की मूर्ति लगाने का किया एलान, अमर ज्योति को लेकर छिड़ा विवाद
Omicron से लड़ने में फायदेमंद हो सकती हैं ये हरी सब्जियां, इम्यूनिटी को बढ़ाने में रामबाण