नई दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से जोहानिसबर्ग से खेला जाएगा. सीरीज के पहला मैच भारतीय टीम ने जीतकर में सीरीज में पहले ही बढ़त बना ली है. वहीं इस दूसरे मुकाबले के जीतकर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका में पहली बार सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इसके साथ ही इस मैच के दौरान कुछ खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाने के साथ कुछ खास उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं. जिनमें भारत के रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर ऋषभ पंत शामिल है. जहां रविचंद्रन अश्विन के निशाने पर महान कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड है. तो वहीं विकेट की पीछे से ऋषभ पंत की नजर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में शामिल होने पर है.
पंत की नजर धोनी के रिकॉर्ड पर
सेंचुरियन टेस्ट में ऋषभ पंत ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में अपना 100वां शिकार किया था. जिसके बाद अब पंत की नजर 100 कैच पूरे करने पर है. जिससे वो महज चार कदम दूर हैं. पंत ने अब तक 26 टेस्ट में 96 कैच लिए हैं और इसके अलावा आठ स्टंप किए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी हैं. जिन्होंने 90 टेस्ट मैचों में 256 कैच और 38 स्टंप किए थे.
भारत के टॉप-5 विकेटकीपर
खिलाड़ी कब से कब तक मैच पारी शिकार कैच स्टंप
महेंद्र सिंह धोनी 2005-2014 90 166 294 256 38
सैयद किरमानी 1976-1986 88 151 198 160 38
किरण मोरे 1986-1993 49 90 130 110 20
नयन मोंगिया 1994-2001 44 77 107 99 8
ऋषभ पंत 2018-2021 26 51 104 96 8
पंत के बाद अश्विन की नजर इस रिकॉर्ड पर
ऋषभ पंत के बाद भारतीय स्पीनर रविचंद्रन अश्विन की नजर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड पर है. उनकी बराबरी करने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं. हालांकि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. उन्होंने 619 विकेट लिए थे. जबकि कपिल देव 434 और अश्विन ने 429 शिकार किए हैं.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी कब से कब तक मैच विकेट
अनिल कुंबले 1990-2008 132 619
कपिल देव 1978-1994 131 434
रविचंद्रन अश्विन 2011-2021 81 429
हरभजन सिंह 1998-2015 103 417
ईशांत शर्मा 2007-2021 105 311
ये भी पढ़े…
Covid 19: इस साल खत्म हो जाएगा कोरोना, अगर डब्ल्यूएचओ प्रमुख की ये शर्त मान ले दुनिया