नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान Ravindra Jadeja आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बुधवार शाम को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गयी. गौरलतब है कि रवींद्र जडेजा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मैच में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही उनके खेलने पर संशय बरकरार था.
श्रीलंका राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान, इसी हफ्ते होगी नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति और नई कैबिनेट की गठन
चेन्नई सुपर किंग्स ने Ravindra Jadeja को लेकर जारी किया ये बयान
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने जारी अपने बयान में कहा है, ‘Ravindra Jadeja पसली में लगी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उपलब्ध नहीं थे. वह अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं, इसी आधार पर आईपीएल 2022 के बाकी सीजन से वह बाहर हो गए हैं.’
Ravindra Jadeja को लेकर लग रहे ये कयास
चेन्नई सुपर किंग्स के इस बयान के बाद से ही जडेजा को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहें है. क्रिकेट आलोचक के अनुसार Ravindra Jadeja को लेकर बीते दो दिन से लगातार कई तरह की खबरें आ रही थीं. जिसमें दावा किया जा रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स में सबकुछ ठीक नहीं है.
सौरव गांगुली के घर खाने पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, तो ममता बनर्जी ने गांगुली को दी ये सलाह
कप्तानी में नहीं चल सकें Ravindra Jadeja
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी में ही शुरुआत की, लेकिन रविंद्र जडेजा कप्तानी में चल न सके और खराब प्रदर्शन की वजह से रवींद्र जडेजा ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. जडेजा की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में से 6 मैच गंवा दिए थे. जिसके बाद जडेजा पहले ने कप्तानी छोड़ी उसके बाद वह प्लेइंग-11 से भी बाहर हो गए थे. हालांकि इसकी वजह चोट लगना ही था. चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
ये भी पढ़े..