Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमसमाचारRashidKhan: राशिद खान इंग्लैंड में, परिवार फंसा अफगानिस्तान में

RashidKhan: राशिद खान इंग्लैंड में, परिवार फंसा अफगानिस्तान में

स्टोरी हाईलाइट्स
इंग्लैंड में टूर्नामेंट खेल रहे हैं राशिद
परिवार के प्रति चिंतित हैं राशिद
पूरे अफगानिस्तान पर तालिबानियों का कब्जा

अफगानिस्तान (Afghanistan) में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। यहां से लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। सब सुरक्षित आशियाने की तलाश में देश छोड़कर भागने लगे हैं। वहीं क्रिकेटर राशिद खान (RashidKhan) का परिवार भी अफगानिस्तान में फंसा हुआ है। राशिद खान अपने परिवार के प्रति काफी चिंता में हैं। राशिद इन दिनों इंग्लैंड (England) में हंड्रेड टूर्नामेंट खेल रहे हैं।

परिवार के प्रति चिंतित हैं RashidKhan

इंग्लैंड में टूर्नामेंट खेल रहे हैं राशिद खान (RashidKhan) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कमेंट्री के दौरान बड़ी बात कही है। उन्होंनें कहा कि ‘राशिद के घर पर बहुत सारी चीजें हो रही हैं। हमने इस बारे में लंबी बात की और वह चिंतित हैं। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर निकालने में सक्षम नहीं हैं। वहां बहुत कुछ चल रहा है”। टूर्नामेंट के दौरान राशिद ने बताया था कि वह पिछले पांच साल में सिर्फ 25 दिन घर पर रहे हैं।

दुनिया के नेताओं से की थी अपील

अफगानिस्तान को बचाने के लिए कुछ दिन पहले क्रिकेटर राशिद खान(RashidKhan) ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंनें दुनियाभर के नेताओं से अपील करते हुए लिखा था। ‘दुनियाभर के प्रिय नेताओं !  मेरा देश संकट में है।  प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है।  लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं।’

https://twitter.com/rashidkhan_19/status/1425057234300641317

बता दें कि क्रिकेटर राशिद खान दुनिया के सबसे बेहतरीन युवा गेंदबाज हैं। टी20 क्रिकेट मैच (T20 Cricket Match) में उनसे ज्यादा किसी ने विकेट नहीं लिए हैं। उन्होंने वर्ष 2015 में क्रिकेट में डेब्यू किया था।

यह भी पढ़ें- KabulHasFallen: अफगानिस्तानी राष्ट्रपति भवन पर तालिबानी कब्ज़ा, देश छोड़ भागे अशरफ गनी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments