Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमHOT BOXरामायण की मंथरा कभी निभाती थी ग्लैमरस किरदार, हिंदी सिनेमा में इन...

रामायण की मंथरा कभी निभाती थी ग्लैमरस किरदार, हिंदी सिनेमा में इन किरदारों से मिली Lalita Pawar को मिली पहचान

स्टोरी हाइलाइट्स

रामायण की मंथरा कभी निभाती थी ग्लैमरस किरदार

Lalita Pawar का आज है जन्मदिन

नई दिल्लीः फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा Lalita Pawar अपने नकारात्मक किरदारों के लिए पहचानी जाती है. पुरानी हिंदी फिल्मों में दुष्ट सास से लेकर रामानंद सागर की रामायण में मंथरा तक हर रोल से Lalita Pawar ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. जो दर्शको दिलों दिमाग पर अपनी अलग छाप छोड़ गई.  अपने दुष्ट सास के किरदार को तो ललिता ने इस तरह जीवंत किया कि उस जमाने में सबके मन में सास के लिए ऐसी ही क्रूर छवि बस गई थी.

प्रतिबंधो से बौखलाया रूस, ब्रिटेन को लेकर पुतिन ने कर दिया ये बड़ा एलान

मंथरा की किरदार ने Lalita Pawar को दिलाई अलग पहचान

18 अप्रैल 1916 को नासिक में जन्मी ललिता का 24 फरवरी 1998 को पुणे में निधन हो गया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. लेकिन उन्हें लोकप्रियता उनके सबसे प्रचलित किरदार ‘रामायण’ में मंथरा से मिली. इसी किरदार को निभाने के बाद इस रोल के बाद लोग उनसे असल जीवन में नफरत करने लगे. अपने लंबे करियर के दौरान ललिता पवार ने करीब 700 फिल्मों में काम किया. अपने विलेन वाले किरदारों के लिए मशहूर ललिता ने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. इसके बाद साल 1935 में फिल्म दैवी खजाना में उनका ग्लैमरस अंदाज देखने को मिला. उन्होंने चतुर सुंदरी नामक एक ही फिल्म में 17 भूमिकाएं निभाई थीं.

कौन है दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले का मुख्य साजिशकर्ता अंसार, जानिए

हिरोइन बनना चाहती थी Lalita Pawar

निगेटिव किरदारों के लिए मशहूर ललिता पवार भी फिल्मों हिरोइन बनना चाहती थी. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक सीन ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. साल 1948 में जंग- ए- आजादी के सेट पर सीन की शूटिंग के दौरान हीरो भगवान दादा ने उनके गाल पर इतना जोरदार तमाचा मारा कि वह गिर गईं और उनके कान से खून बहने लगा. इलाज के दौरान ने उन्हें गलत दवा दे दी , जिससे ललिता पवार के शरीर के दाहिने भाग को लकवा मार गया और उनकी दाहिनी आंख पूरी तरह सिकुड़ गई.

ये भी पढ़े….

अफगानिस्तान पर पाकिस्तान ने किया एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, तालिबान ने पाक को दे दी ये चेतावनी

नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति पर मंथन, सरकार इन अधिकारियों के नाम पर कर रही है विचार

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments