Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडRakesh Tikait-Owaisi: UP में ‘अब्बाजान’ के बाद ‘चचाजान’ पर घमासान, टिकैत-ओवैसी में...

Rakesh Tikait-Owaisi: UP में ‘अब्बाजान’ के बाद ‘चचाजान’ पर घमासान, टिकैत-ओवैसी में तकरार

स्टोरी हाईलाइट्स
UP में ‘अब्बाजान’ के बाद ‘चचाजान’ पर घमासान
राकेश टिकैत ने ओवैसी को BJP की ‘B’ टीम बताया
 कांग्रेस ने टिकैत के बयान का किया समर्थन

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल है, लेकिन अभी से ही नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में ‘अब्बाजान’ का जिक्र किया था।  जिस पर विवाद शुरू हो गया था।  वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait-Owaisi) ने पलटवार करते हुए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का “चचाजान” कहा है।  इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देते हैं तो उन पर केस दर्ज नहीं होगा। बता दें कि टिकैत के इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।

असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की B टीम- Rakesh Tikait-Owaisi

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हापुड़ में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशान साधते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचाजान बताया। राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के चचाजान उत्तरप्रदेश में आ गए हैं, अगर चचाजान भाजपा को गाली भी देंगे तो उनके खिलाफ़ कोई केस दर्ज़ नहीं होगा। राकेश टिकैत ने AIMIM को भारतीय जनता पार्टी की “B” टीम कहा है, टिकैत ने कहा कि भाजपा असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को उत्तरप्रदेश में B टीम के रूप में मैदान में उतारेगी।

टिकैत के बयान पर AIMIM का पलटवार

राकेश टिकैत के बयान के बाद AIMIM ने भी पलटवार किया है। AIMIM के प्रवक्ता सैय्यद असीम वकार ने एक वीडियो संदेश में टिकैत पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘राकेश टिकैत कितना सेकुलर हैं ये सब कोई जानता है, मुजफ्फरनगर में जब दंगा हुआ था तब राकेश टिकैत किसके डर से कहाँ छिपे बैठे थे’। सैय्यद असीम वकार ने टिकैत को बीजेपी का चमचा बताते हुए कहा कि टिकैत 2017 और 2019 में बीजेपी को जीतने के लिए काम कर रहे थे। वहीं मुजफ्फरनगर दंगों में टिकैत के लोगों को शामिल होने की बात भी सैय्यद असीम वकार ने अपने वीडियो संदेश में कही है।

 टिकैत के बयान को कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस (Congress) ने राकेश टिकैत के ‘चचाजान’ वाले बयान को सही बताया है। स्थानीय नेताओं का कहना है कि बीजेपी जहां-जहाँ जाती है, पीछे से उनके चचाजान और AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंच जाते हैं।  वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत (Surendra Rajput) ने कहा कि जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी परेशानी में आती है, वहां-वहां ओवैसी उनकी मदद करने आ जाते हैं।  इसीलिए वह पूरी भारतीय जनता पार्टी के चाचा जान हुए। अब भारतीय जनता पार्टी को बताना होगा कि वह अपने चाचा जान से क्या-क्या मदद लेते हैं।

‘अब्बाजान’ पर UP में सियासत गर्म

दरअसल, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कुशीनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘अपने को अब्बाजान कहने वाले गरीबों का सारा राशन हड़प जाते थे और जनता को कोई राशन नहीं मिलता था’। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर योगी आदित्यनाथ पहले भी ऐसे ही निशाना साध चुके हैं। उत्तरप्रदेश में अब तक अब्बाजान वाले बयान पर मामला शांत भी नहीं हुआ था ऐसे में चचाजान वाला बयान सियासी सरगर्मी में आग में घी डालने का काम करेगा।

ये भी पढ़ें- Crackers ban in Delhi: इस साल भी लगा पटाखों पर पहरा, केजरीवाल सरकार ने किया बैन

बता दें कि योगी के अब्बाजान वाले बयान के बाद अब बात चचाजान तक पहुंच गई है। गौरतलब है कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments