स्टोरी हाईलाइट्स
UP में ‘अब्बाजान’ के बाद ‘चचाजान’ पर घमासान
राकेश टिकैत ने ओवैसी को BJP की ‘B’ टीम बताया
कांग्रेस ने टिकैत के बयान का किया समर्थन
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव अगले साल है, लेकिन अभी से ही नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। कुछ दिन पहले यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक बयान में ‘अब्बाजान’ का जिक्र किया था। जिस पर विवाद शुरू हो गया था। वहीं अब किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait-Owaisi) ने पलटवार करते हुए AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का “चचाजान” कहा है। इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि अगर ओवैसी बीजेपी को गाली भी देते हैं तो उन पर केस दर्ज नहीं होगा। बता दें कि टिकैत के इस बयान के बाद उत्तरप्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।
असदुद्दीन ओवैसी भाजपा की B टीम- Rakesh Tikait-Owaisi
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हापुड़ में एक रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशान साधते हुए एआईएमआईएम (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचाजान बताया। राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा के चचाजान उत्तरप्रदेश में आ गए हैं, अगर चचाजान भाजपा को गाली भी देंगे तो उनके खिलाफ़ कोई केस दर्ज़ नहीं होगा। राकेश टिकैत ने AIMIM को भारतीय जनता पार्टी की “B” टीम कहा है, टिकैत ने कहा कि भाजपा असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को उत्तरप्रदेश में B टीम के रूप में मैदान में उतारेगी।
टिकैत के बयान पर AIMIM का पलटवार
राकेश टिकैत के बयान के बाद AIMIM ने भी पलटवार किया है। AIMIM के प्रवक्ता सैय्यद असीम वकार ने एक वीडियो संदेश में टिकैत पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘राकेश टिकैत कितना सेकुलर हैं ये सब कोई जानता है, मुजफ्फरनगर में जब दंगा हुआ था तब राकेश टिकैत किसके डर से कहाँ छिपे बैठे थे’। सैय्यद असीम वकार ने टिकैत को बीजेपी का चमचा बताते हुए कहा कि टिकैत 2017 और 2019 में बीजेपी को जीतने के लिए काम कर रहे थे। वहीं मुजफ्फरनगर दंगों में टिकैत के लोगों को शामिल होने की बात भी सैय्यद असीम वकार ने अपने वीडियो संदेश में कही है।
Mr. @RakeshTikaitBKU aap apni bataiye mujhe yakeen hai ki @BJP4India ke asli aur sachche wafadar aap hai , pic.twitter.com/k7Mw7plozs
— syed asim waqar (@syedasimwaqar) September 15, 2021