Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशअमेरिका में राजनाथ सिंह का संबोधन, टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता...

अमेरिका में राजनाथ सिंह का संबोधन, टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में दिया ये बड़ा बयान

स्टोरी हाइलाइट्स

अमेरिका में राजनाथ सिंह का बयान

 भारत की पहचान को जिंदा रखते हैं भारतीय लोग

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय मूल के लोग दुनिया में जहां कहीं भी हैं, वहां उन्होंने भारत की पहचान को जीवित रखा है. उन्होंने अपने देश के हजारों मील दूर भी अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने के लिए भारतीय-अमेरिकी नागरिकों की सराहना की. राजनाथ वाशिंगटन में आयोजित टू प्लस टू मंत्रिस्तरीय वार्ता में शामिल होने के लिए यहां आए थे.

यात्रा को राजनाथ ने बताया सफल

इसके बाद उन्होंने हवाई और फिर सैन फ्रांसिस्को की यात्रा भी की. अपनी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा को सफल बताते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने अपने अमेरिकी समकक्ष लॉयड ऑस्टिन के साथ मुलाकात की. उन्होंने ऑस्टिन के साथ सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता की थी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग समेत विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया था.

खुद को भारतीय कहने में गर्व

गुरुवार को सैन फ्रांसिस्कों में भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से राजनाथ सिंह के सम्मान में एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. यहां सिंह ने भारतीय-अमेरिकी लोगों के समूह से कहा कि मैं आपको इस पूरी भारतीय पहचान को बरकरार रखने के लिए बधाई देता हूं. भारत से बाहर रहने वाले भारतीय हमेशा खुद को भारतीय कहने में गर्व महसूस करते हैं.

राजनाथ ने जोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के संबंधों में स्थिरता और निरंतरता है. इसे बनाए रखने में दोनों देशों की अहम भूमिका रही है. भारतीय प्रवासी अमेरिका में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ते रहे हैं और इस रिश्ते में उनकी खास भूमिका रही है. भारतीय मूल के लोग यहां जो उपलब्धि हासिल करते हैं, उस पर भारत के लोग हमेशा गौरवान्वित होते हैं.
उन्होंने कहा कि चीन को स्पष्ट रूप से यह संदेश गया है भारत को अगर कोई छेड़ेगा तो भारत छोड़ेगा नहीं। साथ ही, भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित करते हुए सिंह ने नर्म शब्दों में अमेरिका को भी एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत कूटनीति में विश्वास करता है और किसी देश के साथ हमारे संबंध किसी अन्य देश के साथ संबंधों की कीमत पर नहीं हो सकते.

ये भी पढ़े…

ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने रूस को दे दिया बड़ा झटका, जानिए

तालिबान भारत के खिलाफ रच रहा था साजिश, पाकिस्तान के साथ मिलकर ये कर रहा था प्लान!

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments