Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह ने किया ममता समेत इन नेताओं...

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनाथ सिंह ने किया ममता समेत इन नेताओं से की बात, किया जा रहा ये दावा

नई दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बुधवार को दिल्ली के कॉन्वकेशन क्लब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. तो वही दूसरी तरफ उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा के लिए भाजपा ने बुधवार को विपक्षी नेताओं से संपर्क किया. खबरों के अनुसार केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से बात की. इसके अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार और बसपा प्रमुख मायावती से भी बात की.

नीतीश कुमार ने एनडीए को समर्थन का किया वादा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव पर आम सहमति बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी बात की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नीतीश कुमार से आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार पर आम सहमति बनाने के लिए बात की. नीतीश कुमार को बताया गया कि राष्ट्रपति के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि उनकी पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए द्वारा प्रस्तावित उम्मीदवार का समर्थन करेगी.

भाजपा ने जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह को सौंपी थी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने रविवार को राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसी के मद्देनहर राजनाथ सिंह ने खड़गे, बनर्जी और यादव सहित कुछ अन्य दलों के नेताओं से भी फोन पर बात की.

शरद पवार ने फिर ठुकराया प्रस्ताव

हालांकि राजनाथ सिंह से विपक्ष के नेताओं ये बातचीत ऐसे वक्त में की जा रही है. जब विपक्ष खुद संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने में लगा हुआ है. ममता बनर्जी की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में बुधवार को कई दलों के नेताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार को संयुक्त विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने एक बार फिर इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए इन नामों की हो रही चर्चा

सूत्रों के अनुसार अब विपक्ष के संभावित उम्मीदवार के रूप में वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी के नाम भी सामने आएं. पता हो कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव 18 जुलाई को होगा। मतगणना 21 जुलाई को होगी.

विपक्ष की बैठक में नहीं पहुंचे ये प्रमुख दल

इस बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए राजधानी दिल्ली में हुई विपक्ष की बैठक में बीजू जनता दल (बीजद), तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे प्रमुख क्षेत्रीय दलों की अनुपस्थिति से भाजपा ने राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए बुधवार को 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया. सूत्रों के मुताबिक, आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा गजट अधिसूचना के बाद 11 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिनमे से एक नामांकन अधूरे दस्तावेजों के कारण खारिज किया गया.

ये भी पढ़े…

National Herald Case में राहुल गांधी से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी, ईडी सूत्रों का दावा बढ़ सकती है मुश्किलें

कैबिनेट ने दी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी, जानिए कब से होगा शुरू

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments