मुबंईः मस्जिदों पर लाउडस्पीकर को लेकर मचा घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. वहीं राज ठाकरे के आह्वान के बाद म.न.से के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नासिक सिटी में मस्जिद के आस-पास लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए पहुंचने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कई को हिरासत में लिया. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने के आरोप में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 250 से अधिक कार्यकर्ताओं को अब तक हिरासत में लिया गया है.
बढ़ायी गई राज ठाकरे के घर की सुरक्षा
वहीं मामला बढ़ता देख राज ठाकरें के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जिसके बाद अब राज ठाकरे के सुर बदलते नजर आ रहें है. पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने की बात करने वाले राज ठाकरे अब मंदिर और मस्जिद दोनों धार्मिक स्थलों पर लगे गैरकानूनी लाउडस्पीकर हटाने की बात कह रहे हैं.
राज ठाकरे का बयान
बुधवार को राज ठाकरे ने कहा कि, मुझे बताया गया है कि 1400-1500 मस्जिदों में से 135 मस्जिदों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय नियम को तोड़कर लाउडस्पीकर पर अज़ान लगाई गई. महाराष्ट्र पुलिस बताए कि आप इन 135 मस्जिदों पर क्या कार्रवाई करेंगे। आप हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ रहे हैं. हम देख रहे हैं कि कोर्ट ने जैसे कहा है वैसे कार्रवाई हो रही है या नहीं. या सिर्फ हमारे ऊपर कार्रवाई होगी. हम महाराष्ट्र में शांति चाहते हैं. अगर मंदिरों पर(गैरकानूनी लाउडस्पीकर) है तो उसे भी निकालो। ये विषय सामाजिक है, ये धार्मिक विषय नहीं है.
हनुमान चालिसा पढ़ने पर हुई थी जेल
वहीं इसी मामले से मिलते-जुलते एक और घटना को लेकर भी आज कोर्ट की तरफ से बड़ा फैसला सामना आया. सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को 23 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों की गिरफ्तारी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने के विवाद में हुई थी. इससे पहले हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
राणा दंपति को जमानत
लेकिन आज कोर्ट ने राणा दंपती को सशर्त जमानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि राणा दंपती इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करेंगे. इसके अलावा वे गवाह या सबूतों से भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे. कोर्ट ने कहा है कि राणा दंपती इस मुद्दे पर न ही प्रेसवार्ता करेंगे और न ही मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई बयान देंगे. अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन होता पाया गया तो उनकी जमानत को रद्द कर दिया जाएगा.
बीजेपी का हमला
जिसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा की ज़मानत पर कहा कि, इस देश में हनुमान चालीसा बोलने पर राजद्रोह का गुनाह लगता है तो इससे मूर्खतापूर्ण बात और क्या हो सकती है? ये सरकार की मूर्खता थी और आज कोर्ट ने ज़मानत देकर इस मूर्खता को उजागर किया है.
ये भी पढ़े…
डेनमार्क में गूंजा मोदी-मोदी, पीएम ने भारतीयों को किया संबोधित करते हुए कही ये बड़ी बात, जानिए
28 साल बाद अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों में दिखे भावुक, मुख्यमंत्री ने कही ये बात