IRCTC ने बड़ा ऐलान किया था कि, ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा अर्जित सुविधा शुल्क को 50-50 प्रतिशत तक बाँटेगी। जिसके बाद शेयर बाजार में IRCTC के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। फैसले के 19 घंटे के भीतर ही भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने अपना फैसला वापस ले लिया है।
दरअसल, आईआरसीटीसी ने ऐलान किया था कि, ट्रेन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा अर्जित सुविधा शुल्क को 50-50 प्रतिशत तक बाँटेगी। IRCTC ने यह जानकारी गुरुवार शाम को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताई थी। जब से यह निर्णय सार्वजनिक हुआ है तब से लेकर IRCTC के शेयरो में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जब शेयर मार्केट खुला तब IRCTC का शेयर 29 प्रतिशत तक गिरकर अपने सबसे निचले स्तर तक पहुँच गया और आईआरसीटीसी सुबह के निचले स्तर से उबरने के दौरान करीब 6 फीसदी की गिरावट के साथ 859.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार में आई इस गिरावट को देखते हुये भारतीय रेलवे ने अपने सुबह के उस फैसले को वापस ले लिया है जिसमें ऑनलाइन बुकिंग पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा अर्जित सुविधा शुल्क को 50-50 प्रतिशत तक बाँटने की बात कही गयी थी। DIPAM विभाग ने यह जानकारी अपने एक ट्विट संदेश में कही है।