स्टोरी हाइलाइट्स
लुधियाना में ऱाहुल गांधी की रैली
विरोधियों पर जमकर साधा निशाना
नई दिल्लीः सोशल मीडिया और इंटरनेट की गलियों राहुल गांधी के ऐसे कई विडियों घूमते-घामते दिख जाएंगे. जिसको लेकर लोग उनका मजाक बना देते है. कथित तौर पर ये भी सुनने को मिलता रहता है कि राहुल सोच समझकर नहीं बोलते. लेकिन आज पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए पटियाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया वो भी उदाहरण के साथ.
Live: राजपुरा, पटियाला से जन सभा।#JeetegiCongress_JeetugaPunjab https://t.co/LULngZmI8M
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2022
पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…
राहुल गांधी
दरअसल राहुल पटियाला में अपनी सभा को संबोधित करते हुए केद्र की बीजेपी औऱ अन्य विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए बोले, मेरे बारे में एक चीज़ समझ लीजिए मैं जब भी मुंह खोलता हूं सोच समझ कर बोलता हूं। मुझे सिखाया गया है कि जब भी बोलो तो सच बोलो झूठ नहीं बोलो. मैं इस स्टेज से झूठे वादे नहीं करूंगा.कोरोना के समय मैंने कहा हिंदुस्तान को भयंकर चोट लगने वाली है, लाखों लोग मरने जा रहे हैं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर को तैयार रखो. इसका मज़ाक उड़ाया गया. उसी वक़्त PM कहते हैं थाली बजाओ. थाली बजाने के बाद कहते हैं अब मोबाईल फोन की लाइट चमकाओ.
ड्रग्स के खतरे को लेकर किया था सचेत
वहीं पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ राहुल गांधी ने कहा कि, आज नेता आते हैं तो कहते हैं कि हमारी सरकार आएगी तो हम ड्रग्स के ख़िलाफ इंस्टीट्यूट खोलेंगे. 2013 में मैं जब पंजाब आया था तब मैंने कहा था कि पंजाब के युवाओं के लिए सबसे बड़ा ख़तरा ड्रग्स है. BJP व अकाली दल ने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहा है.
ये भी पढ़े….
ISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग सफल, EOS-04 के इन दो उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में रवाना