Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशराहुल गांधी ने सरकार को दी सलाह, श्रीलंका और यूक्रेन जैसे हालात...

राहुल गांधी ने सरकार को दी सलाह, श्रीलंका और यूक्रेन जैसे हालात की ओर बढ़ रहा है भारत, सरकार कर लें तैयारी

स्टोरी हाइलाइट्स

राहुल गांधी ने की शरद यादव से मुलाकात

श्रीलंका और यूक्रेन जैसे हालात की ओर बढ़ रहा है भारत

नई दिल्लीः कांग्रेस नेता औऱ सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को राजद नेता शरद यादव से मिलने दिल्ली स्थित उनके निवास पर पहुंचे. इस औपचारिक मुलाकात को लेकर राहुल गांधी के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि बीते दो-तीन सालों से सच छिपाया जा रहा है, लेकिन धीरे-धीरे सच सामने आएगा. ऐसा ही श्रीलंका में हुआ वहां सच सामने आया. भारत में भी सच सामने आएगा.

पाकिस्तान में सर्वोच्च न्यायालय ने फिर बहाल की संसद, इमरान खान को लगाई फटकार, कहा…

राहुल गांधी ने कहा

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं शरद यादव के इस बयान से सहमत हूं कि देश में बुरे हाल हैं। नफरत फैलाई जा रही है और देश को बांटा जा रहा है. हमें देश को एकजुट करना है और भाईचारे के रास्ते पर चलना है, जो कि देश के इतिहास का हिस्सा रहा है.  राहुल ने यह भी कहा कि यादव बीमार थे व लंबे समय से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. मैं उन्हें स्वस्थ देखकर ‘फाइटिंग फिट’ पाकर बहुत खुश हूं. आप उन्हें मुस्कुराते हुए देख सकते हैं. मुझे भी यह देख अच्छा लग रहा है. राजनीति में उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत की उम्मीद, सरकार ने बनाई ये बड़ी योजना,

श्रीलंका की तरह होंगे भारत के हालातः राहुल गांधी

श्रीलंका की तरह भारत के हालात होने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, “भारत की आर्थिक स्थिति और नौकरी की स्थिति की कल्पना नहीं कर सकते. आपने अपने जीवन में कभी नहीं देखा होगा। ये क्या हो रहा है. इस देश के रोजगार ढांचे की रीढ़ की हड्डी टूट चुकी है. लघु और मध्यम व्यवसाय, छोटे दुकानदार, अनौपचारिक क्षेत्र हमारी रीढ़ हैं. उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन सालों से देश में मीडिया, संस्थान, भाजपा नेता व आरएसएस सच छिपा रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे वह सामने आएगा.“

यूक्रेन की तरह होंगे रूस के हालात

राहुल गांधी ने चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, जैसे रूस यूक्रेन को कह रहा है कि डोनबास और लुहांस्क आपका नहीं है. उसी तरह से चीन भारत को कह रहा है कि लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश आपका नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने फौज वहां बैठा रखी है. जो मॉडल वहां लागू हुआ है, वह यहां भी किया जा सकता है. मगर सरकार सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है. अगर सरकार ने सच्चाई को स्वीकार नहीं किया और तैयारियां नहीं की, तो जब मामला खराब होगा, तो आप जवाब नहीं दे पाओगे.

राजद में शामिल हुई थी जदयू

बता दें कि शरद यादव का पार्टी हाल ही में लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुई है. इसके बाद आज शरद ने राहुल गांधी से मुलाकात कर कहा, “:राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, तभी कुछ बड़ा हो सकेगा.”

ये भी पढ़े….

Russia को बड़ा झटका, मानवाधिकार परिषद से किया गया बाहर, भारत ने मतदान से बनाई दूरी, रखा ये पक्ष

अजान के लिए लाउडस्पीकर बैन करने की मांग कर, अनुराधा पौडवाल ने दे दिया बड़ा बयान, जानिए

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments