स्टोरी हाईलाइट्स
‘मैं और मेरा परिवार कश्मीरी पंडित’
‘RSS और BJP ने तोड़ने का काम किया’
जम्मू कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा
दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि ‘मैं कश्मीरी पंडित हूं, मेरा परिवार कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) है। बीजेपी ने कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया’। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि दुःख इस बात का है कि बीजेपी और RSS के लोग कश्मीरी लोगों की भावनाओं को तोड़ने का काम कर रहे हैं।
‘कार्यकर्ताओं की शक्ति का सम्मान करना होगा’ (Kashmiri Pandit)
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “अगर कांग्रेस (Congress Party) पार्टी को मजबूत करना है तो एक ही काम करना है- जो हमारे कार्यकर्ता हैं, उनकी शक्ति का आदर करना है। जिस दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता के दिल में यह बात आ गयी कि मेरी आवाज़ सुनी जाती है, तो उस दिन कांग्रेस पार्टी 450 सीटें जीत जाएगी।”
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses workers convention in Jammu.#JammuWithRahulGandhi
https://t.co/TpplbC9TWW— Congress (@INCIndia) September 10, 2021
जम्मू कश्मीर मेरे घर जैसा है- राहुल
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने जय माता दी का नारा लगाया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी जय माता दी का नारा लगवाया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) आता हूं तो अच्छा लगता है। जम्मू कश्मीर मेरे घर जैसा है। राहुल ने कहा, कल मैं वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जी के दर्शन के लिए गया और मुझे ऐसे लगा कि मैं घर आया हूं।
‘जम्मू-कश्मीर आकर खुश ही नहीं दुखी भी हूं’
राहुल गांधी ने मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि ”जम्मू-कश्मीर जो प्रदेश था, आज यह केंद्र शासित प्रदेश है, इसका बहुत पुराना रिश्ता मेरे परिवार से है, प्यार का रिश्ता है जो सालों पुराना है, आज मुझे यहाँ आकर सिर्फ ख़ुशी ही नहीं बल्कि दुःख भी हो रहा है।”
राहुल गांधी ने कहा कि दुःख इस बात का है कि जो आपका मिला-जुला कल्चर है, जो आपके बीच में प्यार और भाईचारे की भावना है उसको बीजेपी-RSS (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं। ताकि अर्थव्यवस्था को चोट लगे।