Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यजम्मू और कश्मीरRahul Gandhi in Jammu: कटरा पहुंचे राहुल गांधी, पैदल ही गए मां...

Rahul Gandhi in Jammu: कटरा पहुंचे राहुल गांधी, पैदल ही गए मां वैष्णो के मंदिर

स्टोरी हाईलाइट्स
जम्मू पहुंचे राहुल गांधी
मां वैष्णों देवी के करेंगे दर्शन
राहुल के स्वागत में बरसाए गए फूल

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Jammu) दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं।  राहुल के स्वागत में पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।  राहुल गांधी ने जम्मू पहुंचकर सबसे पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता साथ में मौजूद रहे।  राहुल गांधी मां वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए पैदल ही गए थे।

Rahul Gandhi in Jammu के स्वागत में बरसाए गए फूल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जम्मू पहुंचते ही रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत किया गया।  राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही जम्मू एयरपोर्ट के बाहर पहुंचने शुरू हो गए थे।  जैसे ही राहुल जम्मू एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनपर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।  जम्मू एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद राहुल गांधी का काफिला थोड़ी दूर पर स्थिति नई बस्ती में पहुंचा।  यहां भी कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने राहुल गांधी का स्वागत किया और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

VVIP होने के बावजूद पैदल ही गए मां के दरबार में

राहुल गांधी VVIP होने के बावजूद माता वैष्णों के दर्शन के लिए पैदल ही गए।  इसके अलावा वह पैदल मार्ग से ही वापस नीचे आए।  यह उनकी श्रद्धा को भी दिखाता है।  गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी पैदल तेज चलने में माहिर हैं।  इस दौरान राहुल के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता भी साथ रहेंगे।

मैं यहां पूजा करने आया हूं राजनीति नहीं- Rahul Gandhi in Jammu

कटरा पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जब मीडिया ने सवाल जबाव किया तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ”मैं यहां माता की पूजा करने आया हूं। मैं यहां कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं करना चाहता।”

कटरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

राहुल गांधी के आगमन को लेकर कटरा (Katra) में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्रा वाले मार्ग पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।  हर नुक्कड़ पर पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।

राहुल पैदल जाना चाहते हैं तो BJP को क्या ऐतराज है?- सुरजेवाला

राहुल गांधी की जम्मू यात्रा को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है।  कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने भाजपा पर निशाना साधा है।  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर 13 किलोमीटर पैदल चलकर वैष्णों देवी माता के द्वार जाना चाहते हैं तो भाजपा को क्या ऐतराज है ?  मोदी जी भी राहुल जी के साथ जाएं, वे (पीएम) बुजुर्ग हैं, उनका भी हाथ पकड़कर ले जाएंगे।  जरूरत पड़ी तो कंधे पर बैठाकर ले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Akshay Birthday: अक्षय का बर्थडे आज, लिखा- जिंदगी चलती रहती है, कल मां का हुआ था निधन  

बता दें कि वैष्णो देवी पहुंचने के बाद राहुल गांधी आरती में हिस्सा लेंगे और रात को माता वैष्णो देवी के भवन में ही आराम करेंगे।  इससे पहले राहुल गांधी ने 9 अगस्त को जम्मू कश्मीर का दौरा किया था।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments