स्टोरी हाइलाइट्स
Rahul Bajaj का निधन हो गया है
लबें वक्त से कैंसर से थे पीड़ित
नई दिल्लीः बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज Rahul Bajaj का निधन हो गया है. साल 1965 में बजाज ग्रुप की बागडोर संभालने वाले राहुल बजाज की 83 वर्ष की आयु थी. उद्योग जगत में उनके योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. खबरों के अनुसार वह लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. Rahul Bajaj ने साल 2005 में ही कंपनी की जिम्मेदारियां बेटे राजीव बजाज और संजीव बजाज को दे दी थी. साल 2021 में 2021 में उन्होंने बजाज ऑटो के गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से भी इस्तीफा दे दिया था.
Rahul Bajaj के निधन पर नितिन गडकरी किया शोक व्यक्त
वर्ष 2008 में उन्होंने बजाज ग्रुप का बंटवारा बजाज ऑटो, होल्डिंग कंपनी और बजाज फिनसर्व में कर दिया था. राहुल बजाज के निधन पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी संवेदनाएं जताई हैं. उन्होंने लिखा, ‘यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं. विगत पांच दशकों से बजाज ग्रुप का नेतृत्व करने वाले राहुल जी का उद्योग जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल दे. ॐ शांति’
यशस्वी उद्योजक, समाजसेवी और बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज जी को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। पद्म भूषण से सम्मानित राहुल जी से मेरे अनेक वर्षों से व्यक्तिगत संबंध रहे हैं।
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) February 12, 2022
ये भी पढ़े…
INDIA vs WI : भारत ने क्लिन स्वीप कर रचा इतिहास, रोहित शर्मा को लेकर लोग कहने लगे ये बड़ी बात
The Great Khali बीजेपी में शामिल, सदस्यता लेने के बाद पीएम मोदी के लिए कही ये बात