टोक्योः जापान में आयोजित Quad Summit में आज भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आमने-सामने बैठकर दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा, रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ सार्थक बैठक हुई.
Had a productive meeting with @POTUS @JoeBiden. Today’s discussions were wide-ranging and covered multiple aspects of India-USA ties including trade, investment, defence as well as people-to-people linkages. pic.twitter.com/kUcylf6xXp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2022
अमेरिका और भारत की द्विपक्षीय वार्ता
इस मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी. मैं पृथ्वी पर हमारे सबसे करीबी के बीच अमेरिका-भारत साझेदारी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेशी की दिशा में मज़बूत प्रगति देखने को मिलेगी. हम टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में अपना द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा रहे हैं और वैश्विक मुद्दों पर भी आपसी समन्वय कर रहे हैं.
क्या है परिवार कार्ड? Yogi सरकार के इस योजना का कैसा मिलेगा आपको लाभ? जानिए
दोनों देशों के निवेश में लगाता विस्तार
भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी सही मायने में एक विश्वास की साझेदारी है. कई क्षेत्रों में हमारे समान हितों ने इस विश्वास के रिश्ते को मज़बूत किया है. हमारे बीच व्यापार और निवेश में भी लगातार विस्तार हो रहा है. हालांकि, यह हमारी ताक़त से बहुत कम है.
Quad Summit में अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस को दी चेतावनी
Quad Summit के द्विपक्षीय वार्ता के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बाइडन की नाराजगी साफ दिखी. उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना भी साधा. बाइडन ने कहा पुतिन एक संस्कृति को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. यह केवल यूरोप का मुद्दा नहीं है बल्कि वैश्विक मुद्दा है. रूस ने यूक्रेन पर गेहूं निर्यात करने की पाबंदी लगा दी है जिससे पूरी दुनिया में भोजन संकट पैदा हो सकता है. बाइडन ने पुतिन को चेतावनी देते हुए कहा कि रूस जंग को जितना लंबा खिचेगा हम यूक्रेन की और मदद करेंगे.
रूस को लेकर भारत और अमेरिका
बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने यूक्रेन पर रूस के क्रूर और गैर-न्यायसंगत आक्रमण के चल रहे प्रभावों और पूरे विश्व व्यवस्था पर इसके प्रभाव पर भी चर्चा की. इन नकारात्मक प्रभावों को कैसे कम किया जाए, इस पर अमेरिका और भारत बारीकी से परामर्श करना जारी रखेंग. हालांकि इस दौरान भी भारत ने यूक्रेन और रूस को लेकर बातचीत और कूटनीति से बीच का रास्ता निकालने और शांति स्थापित करने की बात कही.
छात्रों को मिलेगा ‘Quad’ फेलोशिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के दौरान कहा कि, मैं अपने छात्रों को ‘Quad’ फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने और मानवता के बेहतर भविष्य का निर्माण करने वाले STEM नेताओं और नवप्रवर्तकों की अगली पीढ़ी में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता हूं.
ये भी पढ़े…
Ration card सरेंडर कराने और वसूली की शासन की तरफ से नहीं था कोई आदेश! अब होगी जांच
PM modi in Japan: मैं मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने में यकीन रखता हूंः पीएम मोदी