Tokyo Olympics भारत के खाते में एक और मेडल आ गया है। रविवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में सिंधु ने चीन की हे बिंग जियाओ को हराया। पी सिंधु ने बिंग जियाओ पर सीधे सेटों में 21-13, 21-15 जीत हासिल की है। इस मुकाबले को जीतने में उन्होंने महज 52 मिनट का समय लिया।
PV Sindhu की जीत के बाद देश को तीसरा पदक
PV Sindhu की इस जीत ने भारत को पदक टैली में 2 मेडल दिला दिया है। हालांकि भारत की झोली में तीन मेडल आ चुके हैं। क्योंकि मीराबाई चानू और पीवी सिंधु मेडल जीत चुकी हैं। वहीं महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। ऐसे में भारत का एक और पदक पहले से ही पक्का हो चुका है।
पीवी सिंधु का ओलंपिक में दूसरा पदक
इस ब्रॉन्ज मेडल के जीतने के साथ ही 26 वर्षीय पीवी सिन्धु का ओलंपिक में यह दूसरा मेडल है। साल 2016 में रियो ओलंपिक में सिन्धु ने रजत पदक जीता था। इस तरह ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले पहलवान सुशील कुमार यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
पीवी सिंधु का ओलंपिक में खेल
साल 2019 में पीवी सिंधु का चयन ग्रुप-जे में शीर्ष स्थान पर होने की वजह से नॉकआउट के लिए क्वालिफाई किया था। ओलंपिक को 25 जुलाई को अपने शुरुआती मैच में सिंधु ने इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा को हराया था। अपने अगले मैच में पिछले बुधवार को उन्होंने हांगकांग की च्युंग एनगान यी को हराया। फिर अंतिम 16 के लिए खेले गए मैच में उन्होंने की मिया ब्लिचफेल्ट को हराया। फिर क्वार्टर फाइनल में सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को हराया था।