स्टोरी हाइलाइट्स
पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह आज
देश के सभी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्मंत्री रहेंगे मौजूद
नई दिल्लीः 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद इन राज्यो में अब राजतिलक दौर जारी है. पंजाब और मणिपुर में शपथग्रहण समारोह होने के बाद अब उत्तराखंड की सत्ता के उत्तराधिकारी के राजतिलक की तैयारी है. पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
ये दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल
इस शपथग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत देश के कई सीएम उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. जिनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के मौजूदंगी की बात सामने आ रही है. इसके अलावा इस समारोह में देश के सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है.
मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी को गला घोट ओवन में डालाा, वजह बेहद शर्मनाक
पुष्कर सिंह धामी के मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
देश की इन दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. खबरों के अनुसार इस शपथग्रहण समारोह में धामी के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ये जानकारी दी.
इनको भी भेजा गया है निमंत्रण
उन्होंने बताया कि आज दोपहर एक बजे शपथग्रहण समारोह होगा. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी केंद्रीय मंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है. साथ ही राज्य के आंदोलनकारी, देश के बड़े साधु-संतों समेत समाज के प्रमुख लोगों को भी न्योता भेजा गया है. प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के अनुसार अधिकतर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की सहमति प्राप्त हो चुकी है. पूरी संभावना है कि राज्य के सभी मंत्री इस समारोह में शपथग्रहण करेंगे.
पुष्कर सिंह धामी ने रचा इतिहास
गौतम के मुताबिक विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. उत्तराखंड में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाचा है.वहीं जनरल बीसी खंडूड़ी के बाद पुष्कर सिंह धामी दूसरे ऐसे राजनेता है जिन्हें दूसरी बार उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि उनका पहला कार्यकाल केवल आठ महीने का था.
ये भी पढ़े…
बी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफर