स्टोरी हाइलाइट्स
पंजाब के चर्चित अभिनेता Deep Sidhu सड़क हादसे में मौत
लाल किले हिंसा में थे मुख्य आरोपी
नई दिल्लीः किसान आंदोलन के दौरान बीते साल 26 जनवरी को लाल किले पर हुए हिंसा से चर्चा में आए पंजाबी अभिनेता (Deep Sidhu) दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह दुर्घटना सोनीपत के पास हुई है. ब़ता दें कि बीते साल किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के चर्चित अभिनेता Deep Sidhu खुलकर किसानों के समर्थन दिखे थे. वहीं लालकिले पर हुए हिंसा में दिप सिद्धू मुख्य आरोपी भी साबित हुए थे.
पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…
Deep Sidhu लौट रहे थे दिल्ली
खबरों के अनुसार मंगलवार 15 फरवरी की शाम दीप सिद्धू अपनी एक महिला दोस्त के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. बताया जा रहा दीप खुद ही ड्राइव कर रहे थे. इसी दौरान हरियाणा के सोनीपत के पास पीपली टोल प्लाजा के पास उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक से टकरा गई. जिसमें दीप सिद्धू की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में महिला बच गई हैं.
Deep Sidhu की महिला दोस्त भी अस्पताल में भर्ती
दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के पहुंचने तक दीप सिद्धू दम तोड़ चुके थे. उनका शव नजदीक के खरखौदा अस्पताल में ले जाया गया है. इसी अस्पताल में दीप की महिला दोस्त को भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़े…
Ukraine and Russia के विवाद को लेकर भारत का बड़ा एलान, भारतीय दूतावास ने जारी किया ये आदेश
राहुल गांधीः मैं जब भी मुंह खोलता हूं सोच समझ कर बोलता हूं