Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यहरियाणा, हिमाचल एवं पंजाबगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन की रिमांड पर लाई पंजाब पुलिस,...

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन की रिमांड पर लाई पंजाब पुलिस, अब एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर करेगी पूछताछ

नई दिल्लीः सिद्धू मूसेवाला के हत्या का कथित तौर पर मास्टर माइंड कहे जा रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने आज सात दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है. भारी सुरक्षा के बीच लारेंस बिश्नोई को मानसा से मोहाली लेकर जाया जा रहा है. पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार तड़के मानसा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और  10 दिन की रिमांड मांगी. लेकिन कोर्ट ने पुलिस को सिर्फ सात दिन के रिमांड की इजाजत दी है. खबरों के अनुसार गैंगस्टर लारेंस भिश्नोई को मोहाली ले जाया जा रहा है, जहां उससे एंटी गैंग्स्टर टास्क फोर्स सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ करेगी.

पंजाब पुलिस को मिली गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ट्रांजिट रिमांड

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया. मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी और साजिशकर्ता के तौर पर नामजद लॉरेंस बिश्नोई बीते 4 दिनों से दिल्ली पुलिस की हिरासत में था. जिसे दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी और मंगलवार को उसकी पुलिस रिमांड पूरी होने पर स्पेशल सेल दिल्ली ने बिश्नोई को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था.

पंजाब के महाअधिवक्ता ने खुद की गैंगस्टर के रिमांड की मांग

इसी दौरान पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई रिमांड की मांग की. हालांकि इस दौरान लारेंस बिश्नोई के वकील ने गैंगस्टर की जान को खतरा बताया. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने बिस्नोई के सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने की बात कही थी. जानकारी के अनुसार पंजाब मुख्यमंत्री के निर्देश पर पंजाब के महाधिवक्ता खुद दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होकर बिश्नोई के रिमांड की मांग की थी.

ये भी पढ़े…

Neeraj Chopra ने फिर रचा इतिहास, पावो नूरमी प्रतियोगिता अपने ही रिकॉर्ड तोड़ा

104 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल बाहर निकाला गया राहुुल, अपोलो अस्पताल में किया गया भर्ती

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments