Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यहरियाणा, हिमाचल एवं पंजाबपंजाबः पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को बताया कांग्रेस का फोटोकापी,...

पंजाबः पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को बताया कांग्रेस का फोटोकापी, कह दी ये बड़ी बात

स्टोरी हाइलाइट्स

Punjab में पीएम मोदी की रैली

आप को कांग्रेस का बताया फोटो कॉपी

नई दिल्लीः Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एड़ी चोटी को जोर लगा रहें है. पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व लगातार Punjab में कहीं न कहीं सभा को संबोधित करते नजर आ रहें है. इस दौरान नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के पठानकोट में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को रिमोट कंट्रोल से पंजाब को चलाने वाली पार्टी बताया.

Punjab में पीएम

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे और भाजपा को जिस तरह से हिन्दुस्तान के अनेक राज्यों में सेवा करने का अवसर मिला मुझे पंजाब की वैसे सेवा करने का अवसर नहीं मिला। पहले हम यहां एक छोटे दल के रूप में सरकार के साथ हाशिये पर चला करते थे. पंजाब की शांति और एकता के लिए हमने अपनी पार्टी का नुकसान करके पंजाब का भला करने को प्राथमिकता दी थी. मुझे पांच साल आपकी सेवा करने का मौका दीजिए.

पंजाब की घटना पर बोले PM Modi, कहा मैं सिर्फ इसलिए चुप हूं क्योंकि…

कांग्रेस Punjab की सुरक्षा को खतरे में डाल देगाः पीएम

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने पंजाब और देश की शान के खिलाफ क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए! इसी पठानकोट पर जब पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था, तब देश उस संवेदनशील मौके पर एकजुट था! लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे? इन्होंने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए या नहीं उठाए? इन्होंने शहीदों की शहादत पर कीचड़ उछाला या नहीं उछाला? पुलवामा हमले की बरसी पर भी ये कांग्रेस के लोग अपनी पाप लीला को बंद नहीं कर पाए. वो हमारी सेना की बहादुरी का फिर से सबूत मांगने लग गए हैं. इन्हें फिर से मौका मिल गया तो ये पंजाब की सुरक्षा को खतरे में डालने से पीछे नहीं हटेंगे।

Ukraine and Russia के विवाद को लेकर भारत का बड़ा एलान, भारतीय दूतावास ने जारी किया ये आदेश

आम आदमी पार्टी को बताया कांग्रेस का फोटो कॉपी

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के साथ-साथ आप पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस की करतूतों का साथ देने के लिए अब उन्हें पार्टनर इन क्राइम भी मिल गया है. एक ने पंजाब के युवाओं को नशे के जाल में धकेला और दूसरी पार्टी दिल्ली के युवाओं को शराब की लती बनाने में लगी हुई है, एक ने Punjab को लूटा और दूसरी दिल्ली में एक के बाद एक घोटाले कर रही है.

ये भी पढ़े…

सोने से पहले भूलकर भी न करें ये काम, दिखेंगे मनचाहे फायदे

ISRO ने की PSLV-C52 की सफल लॉन्चिंग सफल, EOS-04 के इन दो उपग्रह को लेकर अंतरिक्ष में रवाना

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments