स्टोरी हाइलाइट्स
पंजाब की आप सरकार ने राज्य को दिया बड़ा तोह्फा
35,000 कच्चे मुलाज़िमों को पक्का करने का फैसला
नई दिल्लीः पंजाब की नई नवेली आईप सरकार ने मंगलवार को राज्य को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के 35,000 कच्चे मुलाज़िमों को पक्का करने का फैसला किया है. पंजाब मुख्यमंत्री यह एलान करते हुए कहा कि अब पंजाब में न कोई कच्चा घर रहेगा और न कोई कच्चा मुलाज़िम, ग्रुप सी और ग्रुप डी के 35,000 कच्चे मुलाज़िमों को पक्का करने का फैसला किया गया है। मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि अगले विधानसभा के सत्र से पहले इस कानून का मसौदा बनाकर मुझे भेजो ताकि हम विधानसभा में उसे मंजूर करके लागू कर सकें एलान किया है.
Today AAP Punjab Govt has taken another historic decision and started the process to regularize 35,000 contractual government employees.
We’re here to fulfill every promise made to people before the election. We’ve come to change the system. pic.twitter.com/dtIlLuTZZi
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 22, 2022
पंजाब सरकार 23 मार्च को करेगी सार्वजनिक अवकाश
इसके अलावा पंजाब सरकार ने शहीदी दिवस पर 23 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. साथ ही पंजाब राज्य विधानसभा ने विधानसभा में शहीद भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियां स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया.
On the martyrdom day of Shaheed-e-Azam Bhagat Singh, there will be a public holiday in Punjab.
On this occasion, people of Punjab can pay their tributes to Shaheed Bhagat Singh by visiting his village of Khatkar Kalan. pic.twitter.com/BMpfQsxlaI
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 22, 2022
दिल्ली की सरकार ने भी किए ये बड़े एलान
वहीं दिल्ली की अरविदं केजरीवाल सरकार ने शहीद पर दिल्ली में फैज में भर्ती होने वाले बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए स्कूल खोलने का फैसला किया जो भगत सिंह के नाम पर होगा. इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, कल शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का शहादत दिवस है. पिछले साल हमने ऐलान किया था कि दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे जहां बच्चों को फौज में भर्ती होने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उस स्कूल नाम शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल होगा. ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा। यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा। दिल्ली में रहने वाला कोई भी बच्चा यहां दाखिला ले सकता है, इसमें 9वीं और 11वीं कक्षा में दाखिला होगा.
ये भी पढ़े….
बी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफर