स्टोरी हाइलाइट्स
बीजेपी और कैप्टन का गंठबधन फाइनल
सीट बंटवारे पर बनेगी कमेटी
नई दिल्ली: Punjab विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार बीजेपी और कैप्टन अमरींदर सिंह ने गठबधन का एलान कर दिया. सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. और Punjab चुनाव में गठबंधन को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में अमित शाह के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा मौजूद रहें. जिसमें सीट बटवारें को लेकर तीनों पार्टीयों के 2-2 प्रतिनिधियों की कमेटी बनना तय हुआ है. जो इस पर अगले 1-2 दिन में बैठक कर इस पर चर्चा करेंगी.
Punjab में बीजेपी होगी बड़ी पार्टी
लेकिन राजनीतिक जानकारों का मानना है कि Punjab विधानसभा में इन तीनों दलों में बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी होगी. संभावना है पंजाब विधानसभा की कुल 117 सीटों मेसे करीब 70 सीटों पर बीजेपी अपने प्रतिनिधि को उतारेगी. हालांकि अब तक इसकी कोई आधिकारी जानकारी सामने नहीं आंई है.
Punjab चुनाव को लेकर ये हुआ तय
सोमवार को हुए इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि, तीनों पार्टियों के अध्यक्ष भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस, एसएडी संयुक्त की मीटिंग हुई है. और तय हुआ है कि तीनों पार्टियां मिलकर Punjab में चुनाव लड़ेंगी, सीट बंटवारे और संख्या को लेकर तीनों दलों के 2-2 प्रतिनिधियों की कमेटी बनाएंगे. जिनके आज नाम तय होंगे. जो घोषणापत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए तीनों दलों के 2-2 प्रतिनिधियों की कमेटी बनाएंगे. जिनके आज नाम तय होंगे.
ये भी पढ़ें…
दोनों डोज ले चुके 60 वर्ष के लोगों को रखना होगा ये अंतर, तभी होंगे Precaution Dose के लिए योग्य
Covid 19: महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिल्ली बना ओमिक्रॉन हॉटस्पाट, डरा रहें है आंकड़े