Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यहरियाणा, हिमाचल एवं पंजाबभ्रष्टाचार के आरोप में अपने ही सरकार के मंत्री को Punjab ने...

भ्रष्टाचार के आरोप में अपने ही सरकार के मंत्री को Punjab ने किया गिरफ्तार, सीएम मान बोले 1% कमीशन भी बर्दाश्त नहीं

नई दिल्लीः आप सरकार ने भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल के तहत मंगलवार को Punjab की भगवंत मान सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई की है. Punjab की भगवंत मान सरकार ने अपने मंत्री को बर्खास्त करने को बाद गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. विजय सिंगला के खिलाफ भ्रष्टाचार में लिप्त होने के सबूत मिलने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है.खबरों के अनुसार सिंगला के आम आदमी पार्टी से भी निकालने की तैयारी की जा रही है.

Punjab सीएम ने जारी किया बड़ा बयान

इस मामले को लेकर Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘मेरे संज्ञान में एक मामला आया कि मेरी सरकार का एक मंत्री (विजय सिंगला) हर टेंडर के लिए 1% कमीशन की मांग कर रहा है. मैंने इसे गंभीरता से लिया. मैं उस मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं और उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर रहा हूं. साथ ही पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज़ करने का निर्देश भी दे रहा हूं. वो अपने विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त थे, उन्होंने यह कबूल भी किया है. AAP पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है.

Gyanvapi मामले में 26 मई को होगी अगली सुनवाई, 7 दिन के भीतर आपत्ति दर्ज करा सकते है दोनों पक्ष

देश के इतिहास में दूसरी बार ऐसी कारवाई

Punjab सीएम ने आगे कहा कि , देश के इतिहास में दूसरी बार एक मुख्यमंत्री ने सीधे अपने मंत्री पर कड़ी कार्रवाई की है. जनता ने बहुत उम्मीदों से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, उस उम्मीद पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है. एक प्रतिशत भ्रष्टाचार भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल ने वचन लिया था कि भ्रष्टाचार के सिस्टम को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे, हम सब उनके सिपाही हैं. 2015 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक मंत्री को भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त किया था. आज देश में ऐसा दूसरी बार हो रहा है.

ये भी पढ़े…

Quad Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति व PM मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में बाइडन ने रूस को क्या चेतावनी दे दी

Ration card सरेंडर कराने और वसूली की शासन की तरफ से नहीं था कोई आदेश! अब होगी जांच

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments