अब अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' होने वाला है। जिसका प्रस्ताव पास हो गया है। साथ ही मैनपुरी का नाम भी बदला जाएगा। मैनपुरी का नाम बदलकर अब मयन ऋषि के नाम पर रखा जाएगा ।
स्टोरी हाईलाइट्स
हरिगढ़ होगा अलीगढ़ का नाम
मैनपुरी जिले के नाम में भी होगा बदलाव
जिला पंचायत की बैठक में फैसला
यूपी में जिला पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद जैसे ही सत्ता मंं परिवर्तन हुआ। वैसे ही यहां नाम (aligarh rename) बदलने की कवायद एक बार फिर शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और मैनपुरी (mainpuri) जिले का नाम अब बदलने वाला है। जिसका प्रस्ताव पास हो गया है,अब ‘हरिगढ़’ होने वाला है अलीगढ़ का नाम। साथ ही मैनपुरी का नाम भी बदला जाएगा। मयन ऋषि (mayan rishi) के नाम पर मैनपुरी का नाम रखा जाएगा । जिसके लिए जिला पंचायत में प्रस्ताव पास कर दिया गया हैं।
aligarh rename: जिला पंचायत की बैठक में फैसला
जिला पंचायत की बैठक में अहम फैसला लिया गया हैं, जिसमें (aligarh rename) अलीगढ़ के साथ साथ मैनपुरी जिले (district) के नाम बदलने का प्रस्ताव (proposal) भी पास कर दिया गया। यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ रखा जाएगा। इसी के साथ मैनपुरी जिले के नाम मयन ऋषि के नाम पर रखे जाएंगे ।
किसने दिया था नाम बदलने का आइडिया ?
अलीगढ़ (aligarh) जिले के साथ साथ मैनपुरी जिले के नाम में बदलाव का ये आइडिया जिला पंचायत बोर्ड (jila panchayat board) की मीटिंग में उमेश यादव और केहरी सिंह ने दिया था। उमेश यादव और केहरी सिंह ने अलीगढ़ का नाम बदलकर ‘हरिगढ़’ (harigarh) रखने का प्रस्ताव रखा था।
मैनपुरी जिला का नाम होगा मयन नगर
वहीं, मैनपुरी जिले के नाम में भी बदलाव होगा। इसका नाम बदलकर मयन ऋषि के नाम पर रखा जाऐगा। क्योंकि मैनपुरी जिला मयन ऋषि का तपोभूमि हैं। इस बैठक के दौरान मैनपुरी का नाम बदलने को लेकर जिला पंचायत के कुछ (members) सदस्यों की ओर से इसका विरोध भी जताया गया। लेकिन बहुमत (majority) होने कारण जिला पंचायत की अध्यक्ष अर्चना भदौरिया ने इसका नाम मयन नगर रखने का प्रस्ताव पास कर दिया।
अब सरकार के मुहर इतंजार
जिला पंचायत में नाम बदलने का प्रस्ताव पास किए जाने के बाद अब इन प्रस्तावों को सरकार (up government) के पास भेजा जाएगा। सरकार की ओर से मुहर लगने के बाद दोनों जिलों का नाम बदल दिया जाएगा। पूर्व सीएम कल्याण सिंह (kalyan singh) के बेटे राजवीर सिंह की समधी विजय सिंह फिलहाल जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।
विजय सिंह राजनीति में पहली बार वो सक्रिय भूमिका में सामने आए हैं। वहीं, मैनपुरी जिला में भी पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पहली बार भारतीय जनता दल के पास हैं। अभी तक वहां सपा का ही कब्जा रहता था। जबकि इस बार चुनावों में बीजेपी की अर्चना भदौरिया जिला अध्यक्ष चुनी गईं हैं।