Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमHOT BOXकपिल शर्मा के शों प्रमोशन करने से नहीं बढ़ती मेरी फिल्मों की...

कपिल शर्मा के शों प्रमोशन करने से नहीं बढ़ती मेरी फिल्मों की टिकट सेल्सः जॉन अब्राहम

स्टोरी हाइलाइट्स

Kapil Sharma के शो को लेकर जॉन अब्राहम का बड़ा बयान

फिल्मों के प्रमोशन को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी साधा था निशाना

नई दिल्लीः कपिल शर्मा (Kapil Sharma ) एक बार फिर चर्चा में है. जिसकी वजह जॉन अब्राहम है. जॉन इस समय अपनी अपॉकंमिग फिल्म अटैक के प्रमोशन में व्यस्त है, जिसको दौरान जॉन ने कपिल शर्मा के शों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. जॉन के अनुसार Kapil Sharma के शो में प्रमोशन से जॉन के फिल्मों के टिकट सेल्स नहीं बढ़ती. जिसको लेकर प्रशंसक और जानकरों के तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. इससे पहले द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी कपिल शर्मा लोगों के निशाने पर आ चुके है. जब फिल्म के डॉयरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा था कि कपिल ने उनकी फिल्म को प्रमोशन अपने शो में इसलिए नहीं किया क्योंकि कश्मीर फाइल्स की स्टारकास्ट बड़ी नहीं है.

जेलेंस्की का बड़ा एलान, अगर रूस ने नहीं मानी यूक्रेन की ये बात, तो तीसरा विश्वयुद्ध होना तय

जॉन ने Kapil Sharma पर साधा निशाना

अब ताजा मामला जॉन अब्राहम के इस बयान के बाद चर्चा में बना हुआ है. जॉन ने द कश्मीर फाइल्स का उदाहरण देते हुए कहा, ‘अटैक फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्य मुझे Kapil Sharma शो में लेकर गए. मैं कपिल को पसंद करता हूं. वह बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन उनका शो मेरी फिल्म के टिकट सेल्स नहीं बढ़ाता है.’ जॉन ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री अगर बेमतलब की चीजें प्रमोट करना बंद कर दे तो नए टैलेंट को यहां जगह बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें जॉन को पिछले दिनों कपिल के शो में देखा गया था.

बहु ने ससुर को किया जख्मी, दांत से काटा लिया प्राइवेट पार्ट, जानें पूरा मामला

Kapil Sharma के शों पर प्रमोशन के लिए कई बार देखे जा चुके है जॉन

जॉन ने आगे कहा कि, मैं फिल्मों को कपिल के शो में प्रमोट करने में यकीन नहीं रखता हूं. ‘द कश्मीर फाइल्स को ही देख लीजिए. इस फिल्म का Kapil Sharma शो में प्रमोशन नहीं किया, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने शानदार कमाई की.’ जॉन के इस बयान को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहें है. कुछ लोग जॉन और कपिल के बीच रिश्तों को लेकर भी कई तरह की बाते बना रहें हैं. हालांकि जॉन इससे पहले कई बार द कपिल शर्मा शों में अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए देखे जा चुके हैं.

एक्शन से भरपूर है अटैक

जॉन अब्राहम और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म अटैक पूरी तरह एक्शन मूवी है. जो 1 अप्रैल यानी कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में जॉन अब्राहम औऱ राकुल प्रीत के अलावा जैकलीन फर्नांडिस,  प्रकाश राज और रत्ना पाठक शाह भी नजर आएंगी. वहीं इस फिल्म को जेए एंटरटेनमेंट और अजय कपूर के प्रोड्क्शन हाउस ने मिलकर बनाया है.

ये भी पढ़े…

RCB ने जीता सीजन का पहला मैच, आखिरी ओवर में बैंगलोर ने पलट दी बाजी

अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इमरान खान ने चली आखिरी चाल, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा पाक पीएम की जान को खतरा

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments