स्टोरी हाइलाट्स
BJP प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू का वादा
50 रूपए में उपलब्ध कराएंगे शराब
नई दिल्ली: देश में नेताओं द्वारा अक्सर कुछ न कुछ ऐसे बयान सामने आते रहते है, जो विवाद या फिर चर्चा का विषय बन जाते है. हालांकि भारतीय राजनीति मे यह परंपरा बहुत पुरानी है. लेकिन वोट के नाम पर नेता जनता से कैसे-कैसे वादे करते है. ये सुनकर वाकई लोगों को हैरान कर देता है, ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब बयान मंगलवार को विजयवाड़ा में देखने को मिला जहां आंध्र प्रदेश के BJP प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने कहा है कि अगर भाजपा सत्ता में आती है. तो राज्य में 50 रुपये में अच्छी गुणवत्ता शराब की क्वाटर बोतल उपलब्ध कराई जाएगी.
BJP प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने विपक्षल पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस समय में प्रदेश में नकली ब्रांड की शराब महंगे दामों पर बेची जा रही है. जबकि, अच्छे ब्रांड की शराब राज्य में उपलब्ध ही नहीं है. गुणवत्तापूर्ण शराब की एक क्वाटर बोतल 200 रुपये में मिल रही है. राज्य का हर व्यक्त्ति 12 हजार रुपये शराब पर खर्च कर रहा है. और राज्य में एक करोड़ लोग शराब पी रहे हैं, मैं चाहता हूं ये एक करोड़ लोग भाजपा को वोट दें.
भाजपा की सरकार आने पर उन्हें 75 रुपये में गुणवत्तापूर्ण शराब की बोतल उपलब्ध कराई जाएगी. और अगर राजस्व अच्छा रहा तो शराब की बोतल 50 रुपये में भी बिकेगी. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इनकी शराब की फैक्ट्रियां हैं, जो प्रदेश में घटिया गुणवत्ता की शराब उपलब्ध करा रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों भी कई नेताओं के बयान खूब वायरल हुए थे.
ये भी पढ़े..
Delhi: ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली में हालात चिंताजनक, सरकार ने लिया अब ये फैसला
दोनों डोज ले चुके 60 वर्ष के लोगों को रखना होगा ये अंतर, तभी होंगे Precaution Dose के लिए योग्य