Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशसोनिया गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, सूत्रों के दावा जवाब से...

सोनिया गांधी की बढ़ सकती है मुश्किलें, सूत्रों के दावा जवाब से संतुष्ट नहीं है एजेंसी

नई दिल्लीः नेशनल हेराल्ड (National Herald Case) केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार के पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें बुधवार को फिर तलब किया है. एजेंसी ने सोनिया गांधी से मंगलवार को करीब छह घंटे तक सवाल किए. सूत्रों के दावा है कि एजेंसी सोनिया गांधी के जवाब से संतुष्ट नहीं है. वहीं इसके विरोध में दिल्ली समेत देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में दिल्ली में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया जिसके बाद राहुल गांधी समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने के बाद उन्हें किंग्सवे पुलिस कैंप में रख गया. जहां से उन्हें करीब 6 घंटे के बाद छोड़ा गया है.

कांग्रेस नेता ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप

वहीं कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के बाल खींचते और पार्टी के विरोध के दौरान उनके साथ मारपीट करते दिखे. जिसको लेकर कांग्रेस में काफी रोष दिखा. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि हम कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी.सो

दो दिन में ईडी ने पूछे 55 सवाल

सोनिया गांधी से पूछताछ में ईडी ने उनसे दो दिनों में अब तक करीब 55 सवाल पूछे है. सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी से वही पूछे गए जो राहुल गांधी से पूछे ईडी ने पूछे थे. बुधवार को एक बार फिर सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ करेगी. 

हतोत्साहित करने की कोशिश कर रही बीजेपी

वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार हतोत्साहित करने के लिए कर रहे हैं. वो कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं और CBI और ED का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हम लोग जनता की समस्याओं के खिलाफ लड़ रहे हैं और वे हमें झुकाना चाहते हैं लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़े

Mika Singh को मिल गयी अपनी जीवनसाथी, इस अभिनेत्री के गले में डाली वरमाला

तस्वीरों में देखिए राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह की खास झलंकिया, जिसमें हर किसी को भा गया महामहिम द्रौपदी मुर्मू का सादगी भरा अंदाज

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments