मुबंई। बीते दिनों सोशल मीडिया पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने नाम से पति निक जोनस का सरनेम हटा दिया था। जिसके बाद प्रियंका और निक जोनस के रिश्तें को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गये। यहां तक कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक न होने से लेकर तलाक तक की बातें होने लगी। हालांकि तब उन्होंने ने इस पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने पहली बार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी। और सभी तरह के कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया।
प्रियंका ने बतायी ये वजह….
‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन’ के प्रमोशन के दौरान मीडिया ने जब प्रियंका से उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल से जोनस सरनेम हटाने को लेकर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा ‘मैं ये देखकर खुद काफी हैरान हूं कि लोगों के लिए ये इतना बड़ा मुद्दा क्यों बन गया। मैं बस चाहती थी कि मेरा यूजरनेम मेरे ट्विटर अकाउंट से मैच हो।
निक जोनस की पत्नी कहलाने पर प्रियंका ने जतायी थी नाराजगी
गौरतलब है कि इस से पहले कुछ खबरों में प्रियंका ने निक जोनस की पत्नी कहलाने पर भी अपना गुस्सा जाहिर कर चुकी। बीते दिनों इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किया था जिसमें उन्हें ‘निक जोनस की वाइफ’ कहकर संबोधित किया गया था। तब उन्होंने उन स्क्रीनशॉट्स के साथ लिखा था कि, अब भी महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार कैसे हो सकता है। मैं अब तक की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फ्रेंचाइजी में से एक का प्रमोशन कर रही हूं, और मुझे अभी भी ‘ निक जोनस की पत्नी’ के तौर पर संबोधित किया जा रहा है।
View this post on Instagram
‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’
बता दें कि प्रियंका हॉलीवुड फिल्म ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन आज रिलीज हो रही है। जिसमें वह कियानू रीव्स के साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं है। इससे पहले आखिरी बार वह ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘द स्काई इज पिंक’ जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आई थीं।