नई दिल्लीः विधान परिषद चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है. मंगलवार सुबह खबर आई कि उद्धव सरकार के 12 बागी विधायकों ने गुजरात के सूरत में डेरा डाल लिया है और उनके साथ शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद हैं. जिसकी सूचना मिलते ही महाराष्ट्र सरकार में हलचलें तेज हो गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपने विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है वहीं सेवरी विधायक अजय चौधरी अब शिवसेना विधायक दल के नए नेता बनाए गए है. वहीं महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.
एकनाथ शिंदे ने किया ट्वीट
वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. उनके विचार और आनंद दिघे साहेब की सीख की वजह से हमने कभी सत्ता पाने के लिए कभी धोखा नहीं दिया और न ही देंगे. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि, शिंदे समर्थक तीन बागी विधायक उद्धव आवास पर लाए गए हैं।.