Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचलः शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल...

महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचलः शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटाया, कमलनाथ को कांग्रेस ने पर्यवेक्षक बनाया

नई दिल्लीः विधान परिषद चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद से महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है. मंगलवार सुबह खबर आई कि उद्धव सरकार के 12 बागी विधायकों ने गुजरात के सूरत में डेरा डाल लिया है और उनके साथ शिवसेना के वरिष्ठ नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद हैं. जिसकी सूचना मिलते ही महाराष्ट्र सरकार में हलचलें तेज हो गईं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को अपने विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है वहीं सेवरी विधायक अजय चौधरी अब शिवसेना विधायक दल के नए नेता बनाए गए है. वहीं महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है.

एकनाथ शिंदे ने किया ट्वीट

वहीं शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. उनके विचार और आनंद दिघे साहेब की सीख की वजह से हमने कभी सत्ता पाने के लिए  कभी धोखा नहीं दिया और न ही देंगे. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि, शिंदे समर्थक तीन बागी विधायक उद्धव आवास पर लाए गए हैं।.

शरद पवार

इस मामले पर शरद पवार ने कहा एकनाश शिंदे के मुख्यमंत्री बनाने वाले सवाल पर शरद पवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने हमें कभी नहीं बताया कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. यह शिवसेना का आंतरिक मामला है, वे जो भी फैसला करें हम उनके साथ हैं. हमें नहीं लगता कि सरकार में बदलाव की कोई जरूरत है. शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में तीसरी बार फिर से ऐसा हो रहा है. ढाई साल से सरकार ठीक चल रही थी लेकिन अभी क्या हो रहा है इसपर मैं अपने सहयोगी से बात करूंगा. वही जब पत्रकारों ने से एनसीपी प्रमुख से पूछा कि बहुमत खोने पर क्या वे भाजपा के साथ जाना चाहेंगे. इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है.

ये भी पढ़े…

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments