Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशब्रिटेन में राजनीतिक संकट, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा दिया इस्तीफा,...

ब्रिटेन में राजनीतिक संकट, स्वास्थ्य और वित्त मंत्री ने छोड़ा दिया इस्तीफा, मुश्किल में बोरिस जानसन की सरकार

नई दिल्लीः एक महीने पहले ही अविश्वास प्रस्ताव से बचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर फिर दबाव बढ़ गया है. ब्रिटेन के 2 कैबिनेट मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मंत्रियों के इस कदम के बाद अब बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का प्रेशर बढ़ने लगा है.

Nupur Sharma मामलें में सुप्रीम कोर्ट ने पार की लक्ष्मण रेखा! 15 रिटायर्ड जजों और 77 नौकरशाहों ने लिखा खुला पत्र

मंत्रियों ने दिया ये बयान

मंगलवार को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बोरिस सरकार से इस्तीफा दे दिया. सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा कि वह सरकार का साथ छोड़ने से दुखी हैं, लेकिन वे काफी सोचने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है.

ऋषि सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा कि जनता उम्मीद करती है कि सरकार सही ढंग और गंभीरता से काम करेगी. उन्होंने आगे कहा, ‘हो सकता है कि ये मेरा आखिरी मंत्री पद हो, लेकिन मेरा मानना ​​है कि इन मानकों पर लड़ना जरूरी है और इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं’. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि ‘मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज को नहीं रोक सकता’

इससे जुड़ा है मामला

दरअसल, ये पूरा घटनाक्रम ब्रिटेन के एक सांसद क्रिस पिंचर से जुड़ा बताया जा रहा है. क्रिस पिंचर पर नशे में लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने और यौन दुराचार जैसे आरोप लगे थे. इस मामले में ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के रवैये पर भी सवाल उठाए गए. क्योंकि आरोप लगने के बाद पिंचर को प्रमोशन दिया गया.

5 दिनों में बार बार बदला ब्रिटेन की सरकार का बयान

गौरतलब है कि, पिछले 5 दिनों में ब्रिटेन की सरकार ने अपना बयान बार-बार बदला. ब्रिटेन के मंत्रियों ने शुरुआत में कहा कि जॉनसन को किसी भी आरोप के बारे में पता नहीं था, जब उन्होंने फरवरी में पिंचर को पदोन्नत किया. लेकिन सोमवार को एक प्रवक्ता ने कहा कि जॉनसन यौन दुराचार के आरोपों के बारे में जानते थे. या तो इस मामले को हल कर दिया गया था या औपचारिक शिकायत के लिए आगे नहीं बढ़ाया गया.

ये भी पढ़े…

योगी 2.0 के 100 दिन पूरे, सरकार गिना रही उपलब्धि तो अखिलेश ने कर दिए ये बड़े दावे

दिल्ली से दुबई जा रही SpiceJet SG-11 फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments