प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) (PMUjjwala2) के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस योजना का दूसरा चरण उत्तर प्रदेश के महोबा में में शुरू किया गया। इस चरण का उद्घाटन पीएम मोदी ने वर्चुअली किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महोबा की जनता को संबोधित किया।
महोबा में PMUjjwala2 लॉन्च
इस मौके पर पीएम मोदी ने (PMUjjwala2) महोबा से जुड़ी कुछ प्रमुख हस्तियों के नामों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा- उज्ज्वला योजना ने अभूतपूर्व तरीके से महिलाओं के जीवन को लाभान्वित किया है। पीएम मोदी ने कहा- उज्ज्वला योजना के पहले चरण में 80 मिलियन महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन मिले। इन कनेक्शनों से तालाबंदी के दौरान परिवारों को फायदा हुआ। कल्पना कीजिए कि अगर उज्ज्वला योजना होती तो क्या होता ?
पिछले और अपने सरकार के काम गिनाए
उन्होंने पिछले छह वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कुछ कदमों का भी जिक्र किया। जिसमें उन्होंने बताया कि कि कैसे हर महिलाओं को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले सात वर्षों में हमने 2014 से पहले दिए गए कुल कनेक्शनों की तुलना में अधिक गैस कनेक्शन दिए।
1000 महिलाओं को पहले दिन योजना का लाभ
इस अवसर पर 1000 महिला लाभार्थी उपस्थित थीं। जिनमें से 10 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांकेतिक भाव से एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन दिए। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पांच महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की। इनमें गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और मध्य प्रदेश की एक-एक महिला थी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद
पीएम मोदी के अलावा यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने भी सभा को संबोधित किया। वहीं इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी समारोह में शामिल थे। उज्जवला योजना के पहले चरण को 1 मई 2016 को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया था। पहला चरण मार्च 2020 की समय सीमा से सात महीने पहले अगस्त 2019 में पूरा हुआ था।