Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशNCC कार्यक्रम में PM का दिखा खास अंदाज, देश की बेटियों से...

NCC कार्यक्रम में PM का दिखा खास अंदाज, देश की बेटियों से की ये अपील

स्टोरी हाइलाइट्स

पंजाबी पगड़ी पहनकर NCC कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री

26 जनवरी को भी पहने दिखे थे ये प्रतीक चिह्न

 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने व्यक्तित्व और अपने खास अंदाज के लिए चर्चित हैं. अपने बोली और समुदायो व राज्यों के प्रतीकों के माध्यम से पीएम अपनी बात कहने के लिए भी जाने जाते है. जिसका नजारा तीनों से लगातार देखने को मिल रहा है. इससे पहले 26 जनवरी को उन्होंने दो राज्यों प्रतीक चिंह उत्तराखंड के राज्यपुष्प ब्रह्मकमल अंकित टोपी व मणिपुर का गमछा के साथ नजर आएं औऱ आज दिल्ली के करियप्पा परेड मैदान में हुई NCC रैली में पीएम सिख वेशभूषा में नजर आएं. जिसको लेकर कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी इस तरह से चुनावी राज्यों की जनता को रिझाने का प्रयास कर रहें है.

जिगरी दोस्त ने पत्नी पर की आपित्तिजनक टिप्पणी तो मारी दी गोली, जानिए पूरा मामला

NCC कार्यक्रम में सिख वेशभूषा में दिखे पीएम मोदी

एनसीसी रैली में प्रधानमंत्री मोदी सिख वेशभूषा में हरे रंग का साफा और आंखों पर काला चश्मा लगाकर कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली. बता दें कि  NCC की ये परेड हर साल 28 जनवरी को होती है. इस दिन एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का समापन होता है. और बेस्ट कैडेट्स को सम्मानित करते हैं.

मै भी रहा हूं NCC का संक्रिय सदस्य

कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे गर्व है कि मैं भी एनसीसी का सक्रिय सदस्य था। हमारी सरकार एनसीसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है. रैली में बड़ी संख्या में गर्ल कैडेट्स ने भाग लिया, यह बदलाव आज भारत देख रहा है. मुझे एनसीसी में जो ट्रेनिंग मिली, जो जानने सीखने को मिला, आज देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में मुझे उससे असीम ताकत मिलती है.

ड्रग्स से रहें मुक्त

पीएम ने आगे कहा कि, जिस स्कूल-कॉलेज में NCC हो, NSS हो वहां पर ड्रग्स कैसे पहुंच सकती है. आप कैडेट के तौर पर खुद ड्रग्स से मुक्त रहें और साथ ही साथ अपने कैंपस को भी ड्रग्स से मुक्त रखें। आपके साथी, जो NCC-NSS में नहीं हैं, उन्हें भी इस बुरी आदत को छोड़ने में मदद करिए. आज इस समय जितने भी युवक-युवतियां NCC में हैं, NSS में हैं, उसमें से ज्यादातर इस शताब्दी में ही पैदा हुए हैं. आपको ही भारत को 2047 तक लेकर जाना है। इसलिए आपकी कोशिशें, आपके संकल्प, उन संकल्पों की सिद्धि, भारत की सिद्धि होगी, भारत की सफलता होगी.

देश की बेटियां बढ़चढ़कर ले रही हिस्सा

पीएम ने देश की बेटियों की सराहना करते हुए कहा कि, ‘अब देश की बेटियाँ सैनिक स्कूलों में एड्मिशन ले रही है. सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारियाँ मिल रही हैं. एयरफोर्स में देश की बेटियाँ फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटियाँ शामिल हों.

ये भी पढ़े…

Mouni roy: बंगाली रिति रिवाज से शादी के बंधन में बंधी मौनी रॉय, Wedding album आया सामने, देंखे तस्वीरें

Congress: कांग्रेस को फिर लगा तगड़ा झटका, 27 नेताओं ने दिया इस्तीफा

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments