Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमUncategorizedकाली विवाद के बीच PM Modi का बयान, महुआ मोइत्रा पर भाजपा...

काली विवाद के बीच PM Modi का बयान, महुआ मोइत्रा पर भाजपा ने साधा निशाना

नई दिल्लीः बीते दिनों देश में मां काली के विवादित पोस्टर को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई जगह इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिले. वहीं रविवार को इस विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सब कुछ मां की चेतना से ही व्याप्त है. मां काली का आशीर्वाद हमेशा देश के साथ है.

अमित मालवीय ने महुआ मोईत्रा पर बोला हमला

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष ने महुआ मोईत्रा पर पीएम के बयान को लेकर निशाना साधा. और ट्वीट कर लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल बंगाल बल्कि पूरे भारत को मां काली की भक्ति का केंद्र बताते हैं. दूसरी ओर, एक टीएमसी सांसद ने मां काली का अपमान किया. उन पर कार्रवाई के बजाय ममता बनर्जी उनका बचाव करती हैं.

शताब्दी समारोह के दौरान पीएम ने किया संबोधित

दरअसल, पीएम मोदी रविवार को स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मां काली को लेकर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, एक ऐसे संत थे जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था, जिन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था. वो कहते थे- ये सम्पूर्ण जगत, ये चर-अचर, सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है.

पीएम ने कहा, यह चेतना बंगाल की काली पूजा में दिखती है।.यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में दिखती है और जब आस्था इतनी पवित्र होती है तो शक्ति हमारा पथ प्रदर्शन करती है. उन्होंने कहा, मां काली का असीमित और असीम आशीर्वाद भारत के साथ है. भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है.

स्मृतियों से भरा हुआ है ये आयोजन

पीएम मोदी इस दौरान कहा कि, स्वामी आत्मस्थानंद का शताब्दी समारोह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी कई भावनाओं और स्मृतियों से भरा हुआ है. स्वामी आत्मस्थानंद जी का मुझे सदैव आशीर्वाद मिला है. ये मेरा सौभाग्य है कि आखरी पल तक मेरा उन से संपर्क रह. पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है उनके जीवन और मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज दो स्मृति संस्करण, चित्र जीवनी और डॉक्युमेंट्री भी रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़े…

रक्षा निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, बीते एक साल में बेचे 13,000 करोड़ के हथियार, चौंका देगी खरीददार देशों की सूची

राष्ट्रपति आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, राजपक्षे के देश छोड़ने की अटकलें, PM विक्रमसिंघे भी इस्तीफा देने को तैयार

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments