स्टोरी हाइलाइट्स
Ukraine संकट पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक
फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का मोर्चा संभालेंगे अब चार केंद्रीय मंत्री
नई दिल्लीः Ukraine में बीते 5 दिनों से लगातार रूस द्वारा हमला जारी है. यूक्रेन भी अपने देश को बचाने के लिए मोर्चा संभाले हुए है. लेकिन इस जंग में वहां के नागरिक और दूसरे देशों के प्रवासी नागरिक अपनी जान बचाने के लिए यूक्रेन छोड़ रहें है. और Ukraine के पड़ोसी देशों में शरण लेने की कोशिश कर रहें है. इसी कड़ी में भारत के भी नागरिक शामिल है. जिनमें से ज्यादातर यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए थे. हालांकि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 6 फ्लाइट वहां से भारतीय छात्रों को लेकर स्वदेश लौटी है. लेकिन अब भी बड़ी तादाद भारतीय यूक्रेन या फिर उसके पड़ोसी देशों के बार्डर पर डरे सहमे देश वापसी की राह देख रहे है. इस संकट को देखते भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक अध्यक्षता की.
Elon Musk यूक्रेन की मदद को आए आगे, अंतरीक्ष से भेजी ये बड़ी सहायता
Ukraine संकट को लेकर पीएम मोदी का बड़ा फैसला
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए के लेकर एक बड़ा फैसला किया है. जिसके तहत चार भारतीय केंद्रीय मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. जहां वो भारतीय लोगों के सुरक्षा और उनके स्वदेश वापसी के समन्वय व प्रबंध कराएंगे. इन चार केंद्रीय मंत्रियों में हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह कता नाम शामिल है. जो अब ये मोर्चा सभांलेंगे.
Russia की सेना को भगाकर खारकीव पर यूक्रेन का फिर से कब्जा, रूस ने अब रखा ये प्रस्ताव
एनसीपी प्रमुख ने Ukraine से नागरिकों के वापसी पर एस जयशंकर से की बात
इसी कड़ी में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने Ukraine के खार्किव में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने पर चर्चा की। बेलगोरोड (रूस) मार्ग के माध्यम से निकासी पर और रोमानिया-पोलैंड सीमा पर फंसे छात्रों की सहायता के लिए विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर बात की. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के अनुसार बुडापेस्ट (हंगरी) से छठी फ्लाइट ने ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान भर ली है, जिसमें 240 भारतीय नागरिकों को दिल्ली वापस लाया जा रहा है.
बुडापेस्ट से छठी #ऑपरेशनगंगा उड़ान। 240 भारतीय नागरिकों की दिल्ली वापसी।
निकासी के प्रयास सतत दृढ़तर। pic.twitter.com/aoyBOdAPCy
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 28, 2022
ये भी पढ़े…
Ukraine को लेकर रूस का एक और बड़ा एलान, परिणाम होंगे विनाशकारी