PM @narendramodi emplanes for Berlin, where he will take part in various programmes aimed at strengthening India-Germany cooperation. pic.twitter.com/zuuAASvdAq
— PMO India (@PMOIndia) May 1, 2022
पीएम मोदी ने जारी किया बयान
अपने दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भी बयान जारी हुआ. उन्होंने कहा कि उनका यूरोप का दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब यह क्षेत्र कई चुनौतियों एवं विकल्पों का सामना कर रहा है और वह भारत के यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को मजबूत करना चाहते हैं. शांति और समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी हैं.
पीएम मोदी का शेड्यूल
मोदी ने एक बयान में कहा कि वह जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज के निमंत्रण पर दो मई को बर्लिन का दौरा करेंगे और इसके बाद वह 3-4 मई को डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन के निमंत्रण पर द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए कोपनहेगन की यात्रा करेंगे तथा द्वितीय भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह कुछ समय के लिये फ्रांस में रुकेंगे, जहां मोदी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.
शांति और समृद्धि के लिए ये देश महत्वपूर्ण साथी : मोदी
यात्रा से पहले एक बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरी यूरोप यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब इस क्षेत्र को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, इन मुलाकातों के माध्यम से मैं अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ सहयोग की भावना को प्रगाढ़ करने की इच्छा रखता हूं. शांति और समृद्धि की भारत की चाह में ये देश महत्वपूर्ण साथी हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब यूक्रेन पर आक्रमण के चलते रूस के खिलाफ अधिकांश यूरोप एकजुट है.
ये भी पढ़े…
महाराष्ट्र सरकार को राज ठाकरे की धमकी: तीन मई तक मस्जिदों से हटे लाउडस्पीकर, नहीं तो….
कोयला संकट पर झारखंड सीएम ने केंद्र पर बोला तीखा हमला, कहा सरकार पर हमारे 1,30,000 करोड़ का बकाया