Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशपीएम मोदी को मिलेगा पहला Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar, 24 अप्रैल को...

पीएम मोदी को मिलेगा पहला Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar, 24 अप्रैल को होगा कार्यक्रम, ये शख्सियत भी होगी सम्मानित

स्टोरी हाइलाइट्स

24 अप्रैल को होगा Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar का आयोजन

पीएम मोदी को मिलेगा पहला लता दिनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

नई दिल्लीः स्वर कोकिला और भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की याद में उनके परिवार ने  Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar शुरू करने का एलान किया है. लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में ये पुरस्कार हर साल 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की किसी ऐसी शख्सियत को दिया जाएगा जिन्होंने पूरा जीवन देश और समाज की निस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया हो. इस साल पहला Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा.

Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar

इस पुरस्इकार के बारे में मंगेशकर परिवार ने एक बयान जारी कर कहा कि, इस वर्ष गुरु दीनानाथ जी का 80वां स्मृति दिवस है और उस अवसर पर हम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार की स्थापना करने जा रहे हैं. यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा जिसने राष्ट्र और समाज के लिए पथ प्रदर्शक का काम करते हुए शानदार और अनुकरणीय योगदान दिया हो.’

बयान में आगे कहा गया है कि, ‘हम यह घोषणा करते हुए प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि इस पुरस्कार के पहले विजेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. वह हमारे सबसे माननीय नेता हैं. वह एक अंतरराष्ट्रीय राजनेता हैं जिन्होंने भारत को वैश्विक नेतृत्व के रास्ते पर खड़ा किया है. हमारे राष्ट्र में हर पहलू और आयाम में जो शानदार प्रगति हो रही है और हो रही है, वह उन्हीं से प्रेरित है. वह वास्तव में हमारे महान राष्ट्र के हजारों वर्षों के गौरवशाली इतिहास में देखे गए महानतम नेताओं में से एक हैं और हमारा परिवार और ट्रस्ट इस पुरस्कार को स्वीकार करने के लिए उनका धन्यवाद करते हैं.’

 

पीएम मोदी को दिया जाएगा पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार

ranbir Alia की शादी में होंगे 200 बाउंसर, शादी की थीम समेत ये सीक्रेट भी हुआ रीविल

इन क्षेत्र के दिग्गजों को मिलेगा Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar सम्मान

स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वें स्मृति दिवस पर मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा पेशेवरों और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करेगा.  24 अप्रैल को ये कार्यक्रम षण्मुखानंद हॉल, सायन, मुंबई में आयोजित किया जाएगा. उषा मंगेशकर इस समारोह की अध्यक्षता करेंगी.

इस वर्ष इन्हें मिला Lata Dinanath Mangeshkar Puruskar

24 अप्रैल को प्रस्तावित समारोह में जिन शख्सियतों को पुरस्कृत किया जाएगा, उनकी सूची इस प्रकार है.
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (संगीत): राहुल देशपांडे
मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष): आशा पारेख
मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष): जैकी श्रॉफ
मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (आनंदमयी): मुंबई डब्बावाला (नूतन मुंबई टिफिन बॉक्स सप्लायर्स चैरिटी ट्रस्ट)

ये भी पढ़े…

कांग्रेस हाईकमान के फैसले के बाद पार्टी के कद्दावर नेता ने की सीएम धामी से मुलाकात, ये बात आ रही सामने

वेज और नॉनवेज नहीं बल्कि JNU में मारपीट का ये है असली मुद्दा, जानिए क्यों हुआ विवाद

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments